हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल की पलवल इकाई ने किया पार्षद मोहित गोयल का नागरिक अभिनन्दन
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
हरियाणा कमांडर/पलवल
हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल की पलवल इकाई ने नव निर्वाचित पार्षदों के स्वागत अभिनन्दन की कड़ी में बीती रात नव निर्वाचित पार्षद मोहित गोयल का भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में आये सभी गणमान्य लोगों ने मोहित गोयल और अन्य अतिथियों का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस से पहले मंगला अपार्टमेंट में भी व्यापार मंडल की और से हाल ही में ईशा ग्रोवर, ममता छावड़ी, शिवानी ठाकुर, रणदीप भड़ाना, देवदत्त शर्मा, इंदरपाल शर्मा तथा पवन भड़ाना पार्षदों का स्वागत किया था. अब मोहित गोयल का जोरदार स्वागत कर व्यापार मंडल ने काफी वाहवाही लूटी।
बीती रात पीर वाली गली के निकट स्थित कार्यालय में गए स्वागत समारोह की अध्यक्षता विनोद जैन ने और संचालन जुझारू युवा व्यापारी नेता और महासचिव प्रवीण गर्ग ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित पार्षद मोहित गोयल और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सेवा राम गुप्ता और अतिथि पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल की महिला अध्यक्ष अल्पना मित्तल, श्री वैश्य अग्रवाल सभा के युवा अध्यक्ष यशपाल गोयल थे। बैठक की शुरुआत में व्यापारी नेता खेमराज डागर के छोटे भाई के अकस्मात निधन पर शोक प्रस्ताव पास हुआ और दो मिनट मौन रखा गया। इसके बाद व्यापारियों ने न केवल पार्षद मोहित गोयल का शाल और मालाओं से नागरिक अभिनन्दन किया बल्कि उनको अपना भरपूर आशीर्वाद भी प्रदान किया। इस अवसर पर हुयी व्यापार मंडल की मीटिंग में विभिन्न समस्याएं भी रखी गईं. व्यापार मंडल ने बिजली के बिलों को भरने के लिए शहर के अन्दर विभिन्न जगहों पर अतिरिक्त केन्द्रों को फिर से खोलने के लिए, बाजार में विशेष कर महिलाओ के लिए शौचालय बनवाने के लिए, व्यापारियों के साथ लूटपाट की समस्या आदि समस्याओं पर विचार प्रकट किये। पार्षद मोहित गोयल ने व्यापारियों के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर सुबोध जैन, सतीश सिगंला, पार्षद पति प्रदीप छाबडी, दिनेश वर्मा, नरेन्द्र कालडा, ओम प्रकाश गर्ग, वेद मंगला, अनिल डोडा,कपिल जैन, मनोज जिन्दल, पंकज गुप्ता, सुनील गर्ग, पं बोधराज, राकेश सिंगला, अमित सिगंला,आलोक गर्ग,बंटी कुमार, धीरज, अभिषेक जैन आदि उपस्थित थे।
इस से पहले व्यापार मंडल ने में ईशा ग्रोवर, ममता छावड़ी, शिवानी ठाकुर, रणदीप भड़ाना, देवदत्त शर्मा, इंदरपाल शर्मा तथा पवन भड़ाना पार्षदों का स्वागत किया था,
पार्षद मोहित गोयल ने कहा की आज जो उन्हें सम्मान मिला है उसका वो जीवन भर व्यापारी समाज के ऋणी रहेंगे।