हरियाणा के डेढ़ दर्जन विधायकों ने मंसूरी में डाला डेरा
हरियाणा कमांडर/चंडीगढ़
इनेलो ने राज्यसभा चुनाव में जोड़तोड़ की आशंकाओं के चलते अपने विधायकों को मंसूरी ठहराया है. राजयसभा के चुनाव होने हैं तो जोड़ तोड़ तेज की राजनीति तेज हो गई है. इस भय से इंडियन नेशनल लोकदल ने अपने विधायकों को मसूरी में ठहराया है। राज्यसभा चुनाव में किसी जोड़-तोड़ और आगे की रणनीति तैयार करने के लिए इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के करीब डेढ़ दर्जन विधायकों ने मसूरी में डेरा डाला है।
मंगलवार रात मसूरी पहुंचे हरियाणा के विधायक कैंपटी रोड स्थित जेडब्ल्यू मैरिएट होटल में ठहरे हैं। गौरतलब है कि हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव होना है। एक सीट से केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन दूसरी सीट पर भाजपा समर्थित सुभाष चंद्रा और इनेलो समर्थित आरके आनंद के बीच टक्कर है। इस सीट के लिए 11 जून को चुनाव होना है।
सुभाष चंद्रा इनेलो के दो विधायक अपने पक्ष में होने का दावा कर चुके है। सूत्रों के मुताबिक क्रास वोटिंग से बचने के लिए इनेलो हाईकमान ने अपने विधायकों को मसूरी शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। मसूरी पहुंचे विधायकों ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और दूरी बनाए रखी।