आंबेडकर कॉलेज में एडमिशन 30 जून तक
हरियाणा कमांडर पलवल
डॉ.भीमराव अंबेडकर कॉलेज में ऑनलाइन दाखिला फॉर्म भरने की प्रक्रिया पांच जून से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 30 जून है। कॉलेज की प्राचार्य रेखा शर्मा के अनुसार उच्च शिक्षा हरियाणा निदेशालय के नियमानुसार कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के लिए 160 सीट, बीएससी बीकॉम के लिए 80-80 सीटें है।
मंगलवार दोपहर तक बीए प्रथम वर्ष के लिए 563, बीएससी 403 बीकॉम 221 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कॉलेज में साइंस की 80 सीटों के लिए आए 403 आवेदन से जाहिर होता है कि बच्चों का रुझान साइंस की तरफ सबसे अधिक है। कॉलेज में दाखिले के लिए पहली मैरिट लिस्ट 5 जुलाई को, दूसरी 9 जुलाई को और अंतिम तीसरी लिस्ट 13 जुलाई को निकाली जाएगी। उन्होंने कहा जिन आवेदकों का नाम पहली या दूसरी मैरिट लिस्ट में निकलेगा, उन्हें अगली मैरिट लिस्ट निकलने से पहले फीस जमा कराना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदक का मौका समाप्त कर दिया जाएगा।