इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर गुरुवार से खेला जाएगा। विराट कोहली पहली बार होमग्राउंड पर टेस्ट मैच की कप्तानी करेंगे। भारत पहले ही 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर चुका है। इस मैदान पर भारत ने अब तक 32 टेस्ट खेले हैं। उसे 12 में जीत मिली है, जबकि 6 में हार। वहीं, 14 मैच ड्रॉ रहे हैं।