नई दिल्ली। सीबीआई के छापे की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने पीएम मोदी को मनोरोगी बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मोदी मुझसे राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ पाए तो इस तरह की कायरता पर उतरे। आपको बता दें कि पहले खबरें आ रही थी कि सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर छापा मारकर उसे सील कर दिया है।
बाद में सीबीआई ने खुद साफ किया कि छापा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर नहीं बल्कि केजरीवाल के प्रिसिंपल सेक्रेटी राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर छापा मारा गया है। हालांकि केजरीवाल ने फिर दावा किया कि सीबीआई झूठ बोल रही है। छापा उनके दफ्तर पर ही मारा गया है और फाइलों की जांच की गई। केजरीवाल ने पूछा कि मोदी बताएं कि उन्हें कौनसी फाइल देखनी है।
वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि सीबीआई छापे से डराकर ईमानदार राजनीति को रोकने की कोशिश कर रहे हैं मोदी। जनता सच के साथ है, सफल नहीं हो सकेंगे। उधर, संसदीय कार्यमंत्री वैंकया नायडू ने कहा कि सीबीआई अपना काम कर रहे है। वह स्वतंत्र एजेंसी है। सरकार ने किसी भी तरह का इशारा नहीं किया है।
- इस मामले में राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली कुछ ही देर में बयान दे सकते हैं।
- बताया जा रहा है कि सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के खिलाफ अपने पद के गलत इस्तेमाल का केस दर्ज कर लिया है।
छापे के बाद केजरीवाल ने क्या किए 5 ट्वीट?
- सीबीआई ने मेरे दफ्तर पर छापा मारा है।
- जब मोदी मेरा राजनीतिक मुकाबला नहीं कर पाए तो वे कायराना हरकतों पर उतर आए हैं।
- मोदी कायर और साइकोपैथ (मनोरोगी) हैं।
- सीबीआई झूठ बोल रही है। मेरे आॅफिस पर ही रेड डाली गई है। सीएम ऑफिस की फाइलें देखी जा रही हैं। मोदी खुद ही बता दें कि उन्हें कौन-सी फाइल चाहिए?
- राजेंद्र के बहाने मेरे दफ्तर की सारी फाइल देखी जा रही हैं।
- मैं ही ऐसा अकेला सीएम हूं जिसने खुद एक मंत्री और एक सीनियर अफसर को करप्शन के आरोप लगने के बाद हटाया था और मामले सीबीआई को सौंपे थे।
- अगर सीबीआई के पास राजेंद्र कुमार के खिलाफ कोई सबूत थे तो उन्होंने वे मेरे साथ साझा क्यों नहीं किए? मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करता।
कुमार विश्वास ने और क्या कहा?
- ये गलत तर्क है। जहां अरविंद बैठते हैं वहीं वे बैठते हैं। मैं मोदी सरकार को इस बात की बधाई देता हूं कि वे ऐसा कर रहे हैं।
- क्या उन्होंने वसुंधरा, सुषमा, शिवराज का ऑफिस बंद कराया? इससे देश को पता चलता है कि आने वाले कल में क्या होगा।
- अगर वे सोचते हैं कि उन्होंने गुजरात में अपने विरोधियों को खत्म करवा दिया, हमें डरा लेंगे तो वे गलत सोच रहे हैं।
- दिल्ली में आप हारे, तीन सीटें आईं तो क्यों हारे ये सोचें? बिहार में हारे इसके बारे में सोचें। हमें डराएं नहीं।