असावटी के दीप स्कूल में लड़कियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
हरियाणा कमांडर पलवल
असावटी स्थित दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चो व् लड़कियों को स्वंय की रक्षा करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । स्कूल के डायरेक्टर जगदीश कौशिक ने बताया कि उनके स्कूल में एक तरफ बच्चो को खेलों का निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं वही दूसरी तरफ उन्होंने बच्चो में देश भक्ति का जूनून पैदा करते हुए बच्चो को देश की आर्मी में जाने के लिए अभी से तयारी शुरू कर दी है । उन्होंने बताया की उन्होंने गुरु चरण जी की मदद लेकर अभी से बच्चो के आर्मी व् अन्य डिफेंस सर्विसेज में जाने के लिए तैयार किया जा रहा है , जिसके लिए शयाम के समय में बच्चो को निशुल्क परिशिक्षण दिया जाता है । संस्था के चेयरमैन कुलदीप कौशिक ने बताया की आज के समय में लड़कियों के लिए बहार निकलना मुश्किल हो रहा है उसी के मद्देनज़र रखते हुए लड़कियोंको स्वंय की रक्षा करने के लिए मार्शल आर्ट आदि का भी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है जिस से की लड़कियां असामाजिक तत्वों से खुद भी रक्षा कर सकें।