फरीदाबाद को पॉलिथीन मुक्त सिटी बनाने की एन एन एस स्वयंसेवकों को दिलाई गयी शपथ
हरियाणा कमांडर फरीदाबाद
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाँव मेवला महाराजपुर फरीदाबाद ( हरियाणा ) में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर में आज स्वयंसेवकों को फरीदाबाद शहर को पॉलिथीन मुक्त करने में भागीदार बनने की सपथ दिलाई । इस अवसर पर कैंप के निदेशक एवं फरीदाबाद के एन.एस.एस. जिला संयोजक सुशील कणवा ने स्वयंसेवकों को पॉलिथीन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे विस्तार से बताकर पोलीथीन का इस्तेमाल ना करने की शपथ दिलवाई । मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय गौड़ ने अपने सम्बोधान में स्वयंसवकों को इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम " एक कदम स्वच्छता की और " स्मार्ट सिटी की तरफ बढ़ते हुए फरीदाबाद के कदम पर सच्ची कामयाबी पाने के लिए फरीदाबाद शहर को पोलीथीन मुक्त करना होगा जिसमे आप सभी स्वयंसेवको की अहम भूमिका है । पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करने की मुहीम को हम सभी को अपने घर से शुरुवात करनी होगी जिसके लिए हमे घर से बाजार जाते वक्त एक कपडे का थेैला जरूर लेकर जाना होगा तभी इस मुहीम की सही मायने में कामयाबी होगी । इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने भी मिलकर " पॉलिथीन मुक्त मेवला महाराजपुर - पॉलिथीन मुक्त फरीदाबाद " जागरूकता हेतू एवं और अपने गाँव मेवला महाराजपुर के लोगो को जागरूक करने व स्वच्छता सन्देश देने के लिए सारे गाँव में एक रैली निकाली , जिसका नेतृत्व स्कूल के एन.एस.एस. प्रोग्राम अधिकारी सुशील कणवा ने किया और इस रैली को मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । एन.एस.एस.के स्वयंसेवक पॉलिथीन मुक्त फरीदाबाद , स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत आदि के नारे लगाते हुए गाँव की गलियों में होते हुए वापिस शिविर में आये । इस अवसर पर विशेष अतिथि सरला शर्मा , अनीता रानी , बिमला रानी ,रानी देवी,रेशमा सेहरा,अनीता ओबराय , नीरू तनेजा ,रीता पाहुजा आदि अध्यापको ने भी रैली में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।