पलवल में इंक्रोचमेंट के चलते पैदल चलना भी हुआ मुहाल
हरियाणा कमांडर पलवल
www.haryanacommander.co.in
नगर में इंक्रोचमेंट की समस्या काफी गहरा गयी है. नगर परिषद प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते सड़कों तक पर इंक्रोचमेंट हो रही है.परिषद प्रशासन के अधिकारी इस और ध्यान नही दे रहे है. शहर के अंदर अतिक्रमण की समस्या इतनी ज्यादा है कि हर दिन सड़कों व राजमार्ग पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। अतिक्रमण हटाने में न तो प्रशासन की कोई दिलचस्पी दिखाई देती है और न ही नगर परिषद अधिकारियों व पुलिस विभाग की। हालात ये हो गए हैं कि हर तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण दिखाई देता है। शहर के अंदर राजमार्ग पर आम लोगों के पैदल चलने के लिए बनाए गए सर्विस रोड का भी यही हाल है। अनदेखी के चलते सर्विस रोड अतिक्रमण के शिकार हैं। अतिक्रमण भी इतना ज्यादा है कि पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलावलपुर चौक से लेकर महर्षि दयानंद चौक तक आम लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए सर्विस रोड की हालत देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये सर्विस रोड हैं। अतिक्रमण के कारण न तो सर्विस रोड दिखाई देते हैं और न ही बनाए गए फुटपाथ। अतिक्रमण ने सर्विस रोड की दशा ही बिगाड़ कर रख दी है। न तो आम आदमी पैदल चल सकता है और न ही सर्विस रोड पर सफाई हो सकती है। लोगों का पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है।
सर्विस रोड पर नजर दौड़ाई जाए तो अलावलपुर चौक से लेकर किठवाड़ी चौक तक रेहड़ी वालों व तिपहियों का तथा वहां बने फुटपाथों पर पटरी लगाने वालों का पूरी तरह से कब्जा है। उसके अलावा किठवाड़ी चौक से महर्षि दयानंद चौक तक एक तरफ ट्रक मिस्त्रियों व टैक्सी स्टैंड वालों का कब्जा है तो दूसरी तरफ ट्रक मिस्त्रियों व निर्माण सामग्री भरकर बेचने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों व टाटा 407 वालों का कब्जा है। बस अड्डा चौक के पास फिर रेहड़ी, पटरी व अवैध वाहन चालकों का कब्जा है। कब्जा ही इतना ज्यादा है कि कहीं-कहीं तो पांव रखने तक की जगह नहीं है। पूरा सर्विस रोड अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। अतिक्रमणकारियों को न पुलिस का डर है और न प्रशासन का।
रहता है दुर्घटना का खतरा
सर्विस रोड पर हुए अतिक्रमण व कब्जों के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। अतिक्रमण भी इतना ज्यादा है कि लोगों को सर्विस रोड व फुटपाथों के बजाय सड़कों पर खड़ा रहना पड़ता है। जिसके कारण दुर्घटना का खतरा अधिक रहता है।
नहीं होती सफाई
सर्विस रोड व फुटपाथों पर हुए अतिक्रमण के कारण राजमार्ग पर सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप रहती है। सफाई न होने के कारण पूरे रोड पर जगह-जगह गंदगी के ढेर पड़े रहते हैं। गंदगी के ढेरों से उठने वाले बदबू के कारण सुबह तड़के सैर करने वाले लोगों को भी मुंह पर कपड़ा रखकर सैर करने जाना पड़ता है।
अतिक्रमण की समस्या को दूर करने की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। प्रशासन व नगर परिषद अधिकारी आंखें बंद किए बैठे हैं। अतिक्रमण ने पलवल की सुंदरता पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
-पुलकित अग्रवाल।
अतिक्रमण के कारण न तो यातायात व्यवस्था सही रह पाती है और न ही सफाई व्यवस्था। नगर परिषद व प्रशासन को इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए। सख्ती के बिना अतिक्रमण नहीं हटाया जा सकता।
-कुलदीप गौर।
अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को सख्ती करनी होगी। बिना सख्ती के कोई नहीं मानने वाला। अतिक्रमण हटने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी तथा आम लोगों को भी सड़क पर चलने में आसानी होगी।
-हरिओम शर्मा।
सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए हम कई बार नगर परिषद अधिकारियों को कह चुके हैं। हालांकि हम समय-समय पर अतिक्रमण हटाते रहते हैं। यातायात पुलिस विभाग की कोशिश रहती है कि राजमार्ग पर अतिक्रमण न हो, लेकिन उसके लिए लोगों का, प्रशासन व नगर परिषद का भी सहयोगी चाहिए, तभी अतिक्रमण हटाया जा सकता है।
-बाबूलाल, यातायात पुलिस प्रभारी।