डीसी ने रविवार को होने वाले पंचायती राज चुनावों को लेकर की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
हरियाणा कमांडर/पलवल
www.haryanacommander.co.in
Whatssapp 8901519945
डीसी अशोक शर्मा ने हथीन खण्ड की पंचायती राज संस्थाओं की 17 जनवरी को होने वाली मतदान प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्पन्न करवाये जाने को लेकर मतदान प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा की। डीसी अशोक शर्मा ने मतदाताओं से भी अपील की है कि वे शत प्रतिशत मतदान करें।
कल देर सांयकाल लघु सचिवालय में डीसी अशोक शर्मा ने एडीसी राजेश जोगपाल, एसपी राजेश दुग्गल तथा तीनों उपमण्डलों के एसडीएम के साथ बैठक कर हथीन खण्ड की मतदान प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की सभी प्रक्रियाओं को सामान्य रूप से निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्पन्न करवाया जाना हम सब का प्रमुख लक्ष्य है। इस कार्य को सम्पन्न करवाने के लिए सभी को बेहतर तालमेल के साथ कार्य करना है।
मतदान प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए सुरक्षा प्रबन्धों बारे उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ गहन विचार-विमर्श किया। मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा प्रबन्धों के रूप में रिजर्व रूप से भी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। विवरणानुसार हथीन खण्ड क्षेत्र में 269 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया के दौरान 38 डयूटी मैजिस्ट्रेट पेट्रोलिंग पार्टियों के साथ कार्य करेंगे। हथीन क्षेत्र के लिए 8 जोन इंचार्ज भी लगाए गए हैं।
बैठक में पलवल के एसडीएम सतबीर मान, होडल के एसडीएम प्रताप सिंह तथा हथीन के एसडीएम एवं हथीन के रिटरनिंग अधिकारी जगनिवास भी मौजूद थे।