सत्यप्रकाश मित्तल: गण के असली तंत्र
www.haryanacommander.co.in
संजीव मंगला "वैदिक"
जब देश को अंग्रेज शासकों से आजाद कराने का आंदोलन चल रहा था, तब पलवल के गोबिंद राम बेधड़क ने अपने परिवार की चिंता न करके अंग्रेजी सरकार के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेकर जेल यात्राएं काटी थीं। उन्हीं स्व गोविन्द राम बेधड़क के पुत्र सत्यप्रकाश मित्तल ने एसडी कॉलेज की नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद अपना जीवन गणतंत्र को समर्पित कर दिया है।
सत्यप्रकाश अनेकों वैवाहिक परिचय सम्मेलनों में योगदान करके वैवाहिक जोड़ियां बनाने और सामूहिक विवाहों के जरिए गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराने कर उन्हें सफल दांपत्य जीवन बिताने के लिए प्रेरित करने के नेक कार्यों में जुटे हैं। 68 वर्षीय सत्यप्रकाश मित्तल को समाजसेवा के गुण अपने पिता से मिले। पिता के पास आधी रात को भी कोई काम से आता था तो वे तुरंत उसके साथ चल देते थे। वे अपने जरूरी काम भी छोड़ देते थे। इससे उनका गृहस्थ जीवन भी प्रभावित होता था। पिता का असर सत्यप्रकाश के जीवन पर भी पड़ा तथा वे भी समाजसेवा में योगदान देने लगे। नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद वे अपना सारा समय समाजसेवा को देने लगे। सत्यप्रकाश करीब एक हजार कन्याओं के हाथ पीले करा चुके हैं। इस कार्य में उनके साथी भी उनकी मदद करते हैं। वे यह कार्य कराने वाली संस्था श्री वैश्य अग्रवाल विवाह समिति के अध्यक्ष भी हैं। अनेक शादियां सर्वजातीय कराई गई हैं। इसके अलावा उन्होंने अनेक वैवाहिक रिश्ते तय करने में अपनी भूमिका अदा की है।
पलवल के एतिहासिक गांधी सेवाश्रम से भी वे जुडे हैं। इस आश्रम की आधारशिला नेताजी सुभाषचंद बोस ने रखी थी। आश्रम की विभिन्न गतिविधियों के संचालन में उनकी पूरी भूमिका होती है। सत्य प्रकाश श्री वैश्य अग्रवाल सभा के मुख्य संरक्षक भी हैं। इस संस्था के माध्यम से वे समाजसेवा के विभिन्न कार्य जैसे रक्तदान शिविर लगाने, नेत्र आपरेशन शिविर लगाने, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के कार्य करते हैं तथा गरीबों की मदद करते हैं। वे पलवल के सबसे पुराने गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म स्नातकोत्तर कॉलेज की प्रबंधन समिति से भी जुडे हैं। मित्तल सही मायने में गण के तंत्र हैं, जिनके योगदान से समाज को काफी लाभ मिल रहा है।
spl comment from HARYANA COMMANDER:स्वर्गीय गोबिंद राम बेधड़क की तीसरी पीढ़ी में पौत्र संजय मित्तल भी अपने दादा और पिता सत्यप्रकाश मित्तल की राह पर चल कर समाजसेवा में जुटे हैं.. वो ब्लड डोनेशन, हेल्थ चेकअप कैंप, नेत्रदान जैसे समाजकी कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.