नगर परिषद के वार्ड ३१ की प्रत्याशी प्रीति के पति हरकिशन तेवतिया युवाओं में मिले
हरियाणा कमांडर पलवल
चुनाव भले ही अभी टल गए हैं मगर विभिन्न वार्डों में कई मजबूत कहे जाने वाले प्रत्याशी पिछले कई सालों से पूरी तरह सक्रिय हैं. नगर परिषद के वार्ड ३१ की प्रत्याशी प्रीति के पति हरकिशन तेवतिया युवाओं में मिले और आह्वान किया कि एक बार फिर से सर्वे करके बताएं कि वार्ड में कोई समस्या तो नही है. तेवतिया ने कहा कि सही मायनों में वो कुछ समस्यनो को लेकर सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला से मिले थे. उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। श्री मंगला ने उन समस्याओं को दूर भी कराया। श्री तेवतिया ने बताया की वो स्वयं राजनैतिक नही हैं परन्तु वार्ड में काम किस तरह से हो सकता है इसकी पूरी वर्किंग वो करते रहते हैं.. वो पिछले कई सालों से निरंतर वार्ड में लोगों के संपर्क में हैं. वार्ड की प्रत्येक समस्या से वाकिफ हैं. वो वार्ड में हमेशा उपलब्ध रहते हैं यह उनका सबसे बड़ा एडवांटेज है. वार्ड के लोगों के सुख दुःख में सदा साथ रहते हैं. वार्ड भी एक तरह से उनका अपना घर ही है. घर में किस चीज की कब जरूरत पड़ सकती है, इसी पैटर्न पर चल कर वार्ड की दिक़्क़तों को भी वो दूर करवाते हैं.. वो अपने वार्ड के इलाकों मुख्यता: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, धर्मनगर, रामबाग, नंगला लक्खी सिंह में निरंतर जाकर समस्याओं की सुध लेकर उन्हें दूर करवा रहे हैं. वार्ड में मुख्यत सड़कों, नालियों, लाइट, सफाई की समस्याएं रहती हैं. जिन्हे समय समय पर ध्यान देकर दूर करना जरूरी होता है।