आमिर की झोली विज्ञापनों से खाली
नई दिल्ली. बॉलीवुड में मशहूर एक्टर आमिर खान को अपने दिए गए एक ब्यान का खामियाजा भी उठाना पड़ गया है. ऐसा उनके पास आज की तारीख में एक भी ऐड एंडोर्समेंट न होने के कारण साबित होता है. हैरानी वाली बात यह है कि वह बॉलीवुड के अकेले खान बन गए हैं, जो इस समय किसी ब्रांड के प्रमोटर नही रहे हैं. पिछले साल अप्रैल में आमिर ऐड वर्ल्ड की सबसे महंगे सेलिब्रिटी थे। एक दिन के शूट के लिए उन्हें 5-7 करोड़ रुपए मिल रहे थे। कुछ ब्रांड्स के साथ अभी भी चल रही बातचीत...
- एक्टर के नजदीकी लोगों के मुताबिक, 'ब्रांड्स को लेकर आमिर बेहद सिलेक्टिव हैं। एक वक्त में वे एक असाइनमेंट लेते हैं। फिलहाल, उनकी कुछ ब्रांड्स से बात चल रही है।'
- एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग से जुड़े एग्जीक्यूटिव्स का मानना है कि आमिर के साथ ऐसा नवंबर में इन्टॉलरेंस पर दिए बयान के चलते हुआ है।
- बयान के बाद सरकार और कई लोगों ने उनका प्रोटेस्ट किया था। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आमिर के बयान को गलत बताया था।
किन-किन ने तोड़ी आमिर से डील?
- हाल ही में स्नैपडील ने 'दिल की डील' ऐड के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है। स्नैपडील के साथ आमिर की एक साल की डील इस महीने के अंत में खत्म हो रही है।
- पिछले महीने टूरिज्म मिनिस्ट्री ने भी 'अतिथि देवो भव:' कैम्पेन से हटाने का फैसला किया था। आमिर इससे 2009 से जुड़े हुए थे।
और क्या कहना है आमिर से जुड़े लोगों का?
- "स्नैपडील के एन्डोर्स कॉन्ट्रैक्ट में किसी भी रिन्यूअल क्लॉज का जिक्र नहीं था। इस हिसाब से किसी भी तरह के एक्सटेंशन का सवाल ही नहीं उठता। कंपनी से उनका कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ एक साल के लिए था।"
- बता दें कि स्नैपडील से पहले आमिर गोदरेज के ब्रांड एम्बेसडर थे। ये कॉन्ट्रैक्ट भी एक साल के लिए था।
- आमिर के एक अन्य करीबी के मुताबिक, 'सत्यमेव जयते के ऑन एयर होने से पहले आमिर ने सभी ब्रांड मैनेजर से पर्सनली ऐड रोकने के लिए कहा था।'
- "वे नहीं चाहते थे कि सोशल कॉज के लिए किसी प्रोग्राम के दौरान किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए उनका टीवी पर एेड आए।"
किस खान के पास कौन-सा एंडोर्समेंट?
शाहरुख खान रिलायंस जियो, बिग बास्केट, नैरोलेक, डिश टीवी, येपमी, डी'डेकॉर
सलमान खान बीइंग ह्यूमन (मन्धाना इंडस्ट्रीज), पीएन गाडगिल ज्वेलर्स, थम्स अप
इरफान खान XOLO, इंडिया मार्ट, सीएट टायर्स, एन्वी डिओडरेंट्स, सिस्का एलईडी
सैफ अली खान सैन्सुई, पान बहार, हेड एंड शोल्डर, अमूल माचो, स्पंक फुटवियर