सरस्वती कॉलेज में स्पोर्ट्स मीट संपन्न
हरियाणा कमांडर पलवल
सरस्वती महिला कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट शुक्रवार को संपन्न हो गई। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा निशा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि दीनदयाल कौशल केंद्र की निदेशक मनीषा मंगला, स्थायी लोक अदालत की सदस्या उपासना बागला व डा. अमीता गुप्ता थीं। अध्यक्षता प्राचार्या डा. अलका शर्मा ने की।
प्रतियोगिता में हुई 100 मीटर रेस में आस्था पहले, निशा दूसरे व भावना तीसरे, 200 मीटर रेस में संजू पहले, गायत्री दूसरे व सुषमा तीसरे स्थान पर रही.
प्रोफेसरों की गोल फेंक प्रतियोगिता में डॉक्टर रानी सांगवान पहले, अनीता कौशिक दुसरे और सविता मनचन्दा तीसरे स्थान पर रही. अतिथियों में प्रिंसिपल अलका शर्मा पहले, मनीषा मंगला दूसरे और अपस्ना बांग्ला तथा अमिता गुप्ता संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।