ढेर मोहल्ला में पानी की टंकी ऊंची बसावट वाले इलाकों को देगी भरपूर पानी, 18 को होगी शुरू
हरियाणा कमांडर पलवल
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री घनश्याम सर्राफ 18 फरवरी को सुबह 10 बजे ढेर मौहल्ला स्थित पानी की विशाल टंकी का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला करेंगे I उल्लेखनीय है कि सीएम के राजनैतिक सचिव श्री मंगला के प्रयासों से निर्मित 14 लाख लीटर पानी की क्षमता वाले इस टैंक से काजीवाडा, कानूगो, नीमतला, खेलखुर्द, खैलकला, ढेर मोहल्ला, दरबार कुआ, कुम्हारवाडा आदि में अब बिना मोटर के पानी पहुचाया जा सकेगा। यह जानकारी पलवल जिला महामंत्री मुकेश सिंगला ने देते हुए बताया कि पिछले एक सप्ताह के ट्रायल के बाद यह प्रमाणित किया गया है. पानी की समस्या जो पिछले कई वर्षों से चली आ रही थी उसका समाधान हो जाने के उपरान्त स्थानीय निवासी बहुत खुश हैं तथा इस के लिए श्री मंगला को पिछले एक सप्ताह में कई बार बधाई भी दे चुके हैं. उधर काज़ीवाड़ा मोहल्ले के पूर्ण सिंह गुलाटी, टेक चंद माहोर, किशोरी लाल, कृष्णा गुलाटी ने बताया कि आजकल पानी की सप्लाई बिना मोटर चलाये आ रही है.. अब तक कभी ऐसा नही हुआ कि पानी की सप्लाई कभी सही ढंग से आई हो. सभी ने कहा की पानी की सप्लाई में बेहतरी के लिए निश्चित रूप से दीपक मंगला बधाई की पात्र हैं.
लायन नेता राम बाबू खंगारोत ने बताया कि इसके पश्चात् लोक स्वास्थ्य मंत्री घनश्याम सर्राफ एवं दीपक मंगला काशीपुर में जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे I
यह टंकी कभी लोहे की बनी हुयी थी. बाद में जंग लगने के बाद यह टंकी धीरे धीरे गिरती चली गयी. ऐसा भी समय आया जब इस टंकी का सारा लोहा गायब हो गया. यहाँ आसपास के लोग पशु बाँधने लगे. उपले थापने की जगह बन गयी. बाद में इस जगह को खाली करा कर सार्वजनिक टंकी का निर्माण कराया गया. बरसों पहले पूर्व मंत्री कल्याण सिंह, ठाकुर भरतपाल सिंह, पूर्व विधायक मूल चंद मंगला और अन्य गणमान्य लोगो ने इस टंकी का निर्माण कराया था.