नव निर्वाचित सरपंचों को अधिकारों-सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दी गयी आवश्यक जानकारियां
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
हरियाणा कमांडर पलवल
स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जिला के पलवल, पृथला व हसनपुर खण्डों के नव निर्वाचित सरपंचों को उनके कार्यों, कर्तव्यों, अधिकारों तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन बारे आवश्यक जानकारियां दी गई। शिविर में ग्राम सचिवों ने भी भागीदारी की।
प्रशिक्षण शिविर में सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल ने सरपंचों को विभिन्न मनरेगा, इन्दिरा आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा विभिन्न अन्य योजनाओं बारे जानकारियां देते हुए उनके क्रियान्वयन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने ग्राम पंचायतों के माध्यम से करवाये जाने वाले विकास कार्योँ में पूर्ण रूप से पारदर्शिता की अपील की। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का कोई स्थान न हो। अतिरिक्ति उपायुक्त ने सरपंचों से अपील की कि ग्राम पंचायतें बिना किसी पक्षपात के विकास कार्य करवायें। उन्होंने समाज में सामाजिक सौहार्द व आपसी भाईचारे को और अधिक मजबूत करने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने अपने सम्बोधन में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गांव में आपसी सहयोग बनाये रखा जाए। समाज की बुराईयों को समाप्त करने के लिए सामाजिक कार्य करने चाहिए। सभी जाति वर्गों का आपसी सहयोग व सौहार्द कायम रखने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सदैव सक्रिय रहना चाहिए। बच्चों और युवाओं को समाज निर्माण के लिए अच्छी दिशा देनी चाहिए।
प्रशिक्षण शिविर में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव ने ग्राम पंचायतों के कार्यों की विभिन्न प्रक्रियाओं बारे महत्वपूर्ण जानकारियां दी। प्रशिक्षण शिविर में अन्य व्यक्तियों ने भी सरपंचों को ग्राम पंचायत के कार्यों व कत्र्तव्यों से संबंधित विभिन्न आवश्यक जानकारियां दी। शिविर में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोहन , खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी वकील अहमद, तहसीलदार चुनाव दुर्गाप्रसाद तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।