गेंहू खरीद प्रक्रिया में पर्याप्त प्रबन्ध करने के निर्देश दिए डीसी ने
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
हरियाणा कमांडर/पलवल
डीसी अशोक कुमार शर्मा ने निर्देश दिए कि 1 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहे खरीद सीजन के दृष्टिगत अनाज मण्डियों में गेंहू खरीद के पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाए। खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
गेंहू खरीद के प्रबन्ध को लेकर डीसी ने लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि इस वर्ष पलवल जिला में लगभग सवा दो लाख मीट्रिक टन गेंहू की आवक होने की सम्भावना है। गत वर्ष पलवल जिला में 190858 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई थी। गेंहू की काफी मात्रा में आवक के दृष्टिगत अनाज मंडियों में व्यवस्थित रूप से व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाने हैं ताकि खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूर्ण की जा सके। बाहर से आने वाले गेंहू की खरीद रोकने की दिशा में आढ़तियों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए। बाहर से आने वाले गेंहू की आवक को रोकने के लिए सख्ती से कार्य किया जाए।
डीसी ने निर्देश दिए कि सभी अनाज मंडियों व खरीद केन्द्रों पर सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। खरीद प्रक्रिया के दौरान इलैक्ट्रीक झरनों की व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित की जाए। खरीद प्रक्रिया के दौरान सभी अनाज मंडियो व खरीद केन्द्रों पर समय पर उठान व ट्रांसपोर्ट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। सभी खरीद एजेंसियां एक-एक नोडल अधिकारी अवश्य नियुक्त करें ताकि खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूर्ण की जा सके।
बैठक में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती सीमा शर्मा तथा भारतीय खाद्य निगम, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन, हैफेड के अधिकारियों के अतिरिक्त जिला की सभी मार्किट कमेटियों के सचिव मौजूद थे।