श्री वैश्य अग्रवाल विवाह समिति ने किया योगदान करने वालों को सम्मानित
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901919945
हरियाणा कमांडर पलवल
प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल विवाह समिति द्वारा आयोजित 22 वें विशाल सामुहिक विवाह समारोह की भव्यता व ऐतिहासिक सफलता के चलते सेठ चुन्नीलाल की धर्मशाला मे एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया तथा इस समारोह मे उन लोगो को सम्मानित किया गया जिन्होने इस कार्यक्रम मे आर्थिक योगदान के साथ-साथ कन्यादान का सामान उपहार मे दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार एसोसियशन एवं जिला भाजपा के पूर्व प्रधान चंद्रभान गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्रधान सत्यप्रकाश मित्तल ने की तथा संचालन समिति के संस्थापक एवं संयोजक श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने किया। सम्मानित होने वालो मे मुख्य रुप से पूर्व पार्षद चंदीराम गुप्ता, संजय गुप्ता सिहौल वाले, अनिल गुप्ता पूर्व प्रधान अग्रवाल सभा, राजेश बिदंल, पप्पू लोहिया, विकास गुप्ता सिहौल वाले, ओमप्रकाश गर्ग पाइप वाले, श्रीमती कविता गोयल, लॉयस क्लब डायमंड के अध्यक्ष महेंद्र रावत, आर्य समाज पलवल शहर के अध्यक्ष चंद्रशेखर मंगला, श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के कार्यक्रम संयोजक संजीव मंगला एवं महामंत्री दिनेश अग्रवाल, जयकिसान सेवा सदन के निदेशक मुकेश सिंगला, प्रमुख आर्टिटेक्ट युधिष्ठर गोयल, दीप स्वीट्स वाले सुभाष गुप्ता, विष्णु नमकीन वाले संजय गर्ग, पूर्व पार्षद सुभाष मंगला, श्रवण कुमार सिरसा वाले, जयदीपक तायल, महा अधिवक्ता हरियाणा सरकार अतुल मंगला, महावीर इंटरनेशनल पलवल आर्यन के अध्यक्ष यशपाल मंगला एवं ओपी शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद जैन, सचिन जैन, भुषण गोयल, विजय गर्ग (गर्ग बुक डिपो), धनसिंह गुप्ता, पूर्व पार्षद बलराम गुप्ता, भजनलाल गर्ग सिहौल वाले, सौरव गुप्ता सिहौल वाले, संजय राणा व अशोक गोयल जेवरिया थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष सहयोग देने पर एबीसी चैनल के संचालक सुरेंद्र गर्ग, जीतेंद्र गुप्ता अलमारी वाले, जिला खेल अधिकारी अशोक सैनी, वरिष्ठ राजकीय माध्यमिक विद्यालय (बाल) के प्रिंसिपल मामराज रावत, नगर परिषद पलवल के सफाई निरिक्षक सुरेश कुमार, फायर अधिकारी लेखराम, वैश्य अग्रवाल सभा पलवल युवा इकाई के अध्यक्ष यशपाल गोयल एवं प्रदेश वैश्य महा सम्मेलन कि जिला युवा इकाई के अध्यक्ष सुधीर गर्ग, समिति के अध्यक्ष एसपी मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान सिंगला, कार्यक्रम संयोजक अनिल सिंगला, ओमकार मंगला, संजीव मंगला एडवोकेट, हिरा महेश्वरी, राहुल गर्ग, पवन अग्रवाल, वेदप्रकाश मित्तल, पवन गोयल, यशपाल गर्ग, नितिन सिंगला, शिवकुमार सिंगला, रमेश दुआ, विनोद बर्तन वाले, हरीश गुप्ता, डाक्टर प्रभाकर कौशिक आदि को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंद्रभान गुप्ता ने कहा कि कन्यादान सबसे बडा दान है। श्री वैश्य अग्रवाल विवाह समिति ने विशाल एवं भव्य सर्वजातिय सामुहिक विवाह मे 31 जोडो को दांपत्य जीवन बांधकर सराहनीय कार्य किया है। इससे समाजिक सद्भाव भी कायम हुआ है।