पलवल नगर परिषद के चुनाव में पहली बार खिला कमल
हरियाणा कमांडर पलवल
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
नोट: जीते हुए नव निर्वाचित पार्षद अपने विजयी जलूस की तस्वीरें डिटेल न्यूज़ के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं. हमें ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर पिक्चर्स व्हाट्सप्प करें।
नगर परिषद पलवल के रविवार को संपन्न हुए चुनाव में कई प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की, तो कुछ ने रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं कई प्रत्याशी ऐसे भी थे, जिनके वोटों का खाता देखने के बाद ऐसा लगा कि उन्हें उनके परिवार के सदस्यों ने ही वोट नहीं दी। हालांकि चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ा गया, मगर जीत के बाद जिस तरह प्रत्याशियों ने सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला के निवास का रुख किया, उस से साफ़ जाहिर हो गया कि बहुमत बीजेपी की तरफ ही है. मंगला रेजिडेंस से दावा किया गया है कि इस बार अब तक उनसे जुड़े 28 पार्षद जीते है.
आइये पेश है वरिष्ठ पत्रकार सुशील भाटिया द्वारा तैयार की गई विस्तृत रपट,जो उन्होंने अपने नेशनल पेपर में दी है .
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर सात के साथ सटा हुआ जवाहर नगर कैंप क्षेत्र वाला वार्ड नंबर 12 से पूर्व पार्षद संजय छाबड़ा ने सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की। यहां पड़े कुल 4188 वोट में से संजय छाबड़ा को 2641 वोट मिली और दूसरे नंबर पर रहे राजेश कथूरिया ने 1289 वोट ली। संजय छाबरा की एकतरफा जीत का अंतर रहा 1352 वोट। इस वार्ड से लवकुमार ढींगड़ा भी उम्मीदवार थे, जिन्हें 224 वोट मिली। जबकि राकेश को 34 वोट मिली। वार्ड नंबर 18 से पूर्व पार्षद पवन भड़ाना ने 2005 वोट लेकर दूसरी बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने कृष्ण कुमार शर्मा बिट्टन को 1266 वोट के भारी अंतर् से हराया। बिट्टन को ७३९ मत मिले
वार्ड चुनाव में सबसे रोमांचक जीत वार्ड नंबर तीस से रामकिशोर ने 17 वोट से दर्ज की। रामकिशोर को 668 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दलीप सिंह को 651 वोट मिली। वहीं वार्ड नंबर 11 से आशा रानी ने 20 वोट से जीत दर्ज की। आशा रानी पोसवाल को 625, दूसरे नंबर पर रही अनीता बॉबी सिंह को 605, हेमलता को 600 व पूर्व पार्षद शशि फागना को 550 वोट मिली।
बाकियों की जीत का अंतर
वार्ड नंबर एक से विनोद ने 985 वोट लेकर शाम लाल(930) को 55 वोट से हराया। वार्ड दो से कमल सिंह ने 825 वोट लेकर तेजपाल(506) को 319 वोट से हराया। वार्ड नंबर तीन से पुष्पा को 955 वोट मिले, जिन्होंने रेखा(894) को 81 वोट से हराया। वार्ड चार से भूपेंद्र सिंह ने 683 वोट लेकर कुंवरपाल (588) को 95 वोट से हराया। वार्ड नंबर पांच से शशि ने 1121 वोट ली, जबकि वीना ने 376 वोट ली। जीत का अंतर 745 रहा। वार्ड नंबर छह से प्रहलाद ने 1005 लेकर रविंदर(926) को 79 वोट से हराया। वार्ड सात से कर्मवीर दलाल ने 399 वोट लेकर प्रेम चंद (345) को 54 वोट से हराया। वार्ड आठ से गीता ने 917 वोट लेकर सोनम बाला (746) को 171 वोट से हराया। वार्ड नंबर नौ से मंगल ने 1000 वोट लेकर भगवान (636) को 334 वोट से हराया। वार्ड नंबर 10 से मनीषा ने 728 वोट लेकर विरमा (593) को 135 वोटों से हराया। वार्ड नंबर 13 से ईशा ग्रोवर ने 1284 वोट लेकर डिम्पल गोसाई (1177) को 107 वोट से हराया।
वार्ड 14 से आतंकवाद मोर्चा के दक्षिणी हरियाणा के प्रभारी प्रदीप छावड़ी की धर्मपत्नी ममता छावड़ी ने 1216 वोट लेकर समाजसेवी चन्दर शेखर की धर्मपत्नी महेंद्री रावत (517) को 699 वोटों से हराया। वार्ड नंबर 15 से रचना मावई ने 789 वोट लेकर कविता (681) को 108 वोटो से हराया।वार्ड 16 से किशन ने 1096 वोट लेकर सुरेश महोर (929) को 167 वोट से हराया। यहां एक और सुरेश भी थे, जिन्हें 150 वोट मिली। वार्ड 17 से बीजेपी लीडर अरविन्द शर्मा की माता इंदु शर्मा ने 2134 वोट लेकर लायंस क्लब के प्रमुख समाजसेवी योगेंदर जाखड़ की धर्मपत्नी मीनू जाखड़ को 489 वोट से हराया। मीनू ने 1645 वोट ली, जबकि पूजा पंडित को 342 वोट मिली। वार्ड नंबर १९ में मुकाबला जोरदार था यहाँ से पूर्व पार्षद रणदीप भड़ाना ने 1717 वोट लेकर पूर्व पार्षद बलराम गुप्ता को 352 वोट से हराया। यहां रणदीप व बलराम गुप्ता के बीच आमने-सामने का मुकाबला था। बलराम गुप्ता को 1365 वोट मिली।
वार्ड नंबर 20 से समाजसेवी इंदरपाल शर्मा की धर्मपत्नी राजरानी शर्मा ने 1704 वोट लेकर सुरेश कुमार सीटी वाले (1549) को 155 वोटों से हराया। वार्ड नंबर 22 से जगदीश बघेल ने 1708 वोट लेकर पूर्व पार्षद मनोज बंधु को 363 वोट से हराया। बंधु परिवार को पहली बार नगर निकाय चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। यहां तीसरा उम्मीदवार सुरेश कुमार था, जिसे मात्र 30 वोट मिली।

वार्ड नंबर 23 से बीजेपी लीडर गंगा लाल गोयल के पुत्र मोहित गोयल ने 829 वोट से लेकर अरुण मग्गू को 383 वोट से हरा कर पूरे शहर को चौंका दिया । मग्गू को 446 वोट मिले। संजय गुप्ता को 259 वोट मिली। वार्ड नंबर 24 से पूर्व पार्षद वीणा रानी के पति देवदत्त शर्मा ने 990 वोट लेकर बीजेपी लीडर अनीता भारद्वाज को 255 वोट से हराया। अनीता भारद्वाज को 735 वोट मिली। वार्ड नंबर 25 से धर्मवीर राणा ने 1062 वोट लेकर रवि कपूर (717) को 345 वोट से हराया। वार्ड नंबर 26 से दयाचंद ने 843 वोट लेकर बिशन (674) को 169 वोट के अंतर से हराया। वार्ड नंबर 27 से पूर्व पार्षद कृष्ण पाल ठाकुर की पत्नी बबीता रानी ने 1116 वोट लेकर रेनू बाला (904) को 212 वोट के अंतर से हराया। वार्ड नंबर 28 से दीपक माहोर ने 792 वोट लेकर अंजू प्रिया (683) को 109 वोट के अंतर से हराया। वार्ड नंबर 29 से प्रहलाद नागर ने 1198 वोट लेकर मुकेश सैनी (908) को 290 वोटों से हराया। वार्ड नंबर 31 से शिवानी ठाकुर ने 1164 वोट लेकर प्रीति तेवतिया को 489 वोटों के अंतर से हराया। प्रीति तेवतिया को 675 वोट मिली।