डीपीएस पलवल का सीबीएसई के दसवीं का रिजल्ट बेहतरीन, 35 स्टूंडेट्स को 10 सीजीपीए
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
हरियाणा कमांडर/पलवल
सीबीएर्सइ. के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल के छात्रों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है और पूरे जिले में सर्वाधिक 10 सी जी पी ए प्राप्त करके छात्रों ने अपना विद्यालय का परचम फहराया है। स्कूल के 35 छात्रों ने 10 सी जी पी ए प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। वे 35 छात्र है- शंशाकी अग्रवाल, स्वाति गुप्ता, वंशिका शर्मा, अदिति शर्मा, सेजल, गौरव तालान, जयंत, मिशाल, ऋतिक खन्ना, अदिति रावत, भारती तंवर, चेतन्य गोयल, हिमांशु सिंह, जूही, नंदिनी तंवर, अंकित गुप्ता, अर्पण खण्डेलवाल, चेष्टा, दिपांशी छाबड़ा, दिनेश तंवर, एकता छोकर, ग्रैस रावत, इशान अग्रवाल, जागृति गुप्ता, जिंशु गांधी, र्कािक गर्ग, लिपिका, मीनाक्षी अत्री, नमन ग्रोवर, पवन गोयल, प्रज्जवल छाबड़ा, पुनीत अत्री, रीतिका अरोड़ा, विशाल वशिष्ट, साथ ही साथ 6 छात्रों ने 9.8 सी जी पी ए अर्जित किया। स्कूल के अधिकांश छात्रों ने बोर्ड परीक्षा का चयन किया था। इस बेहतर परीक्षा परिणाम पर स्कूल के प्रो. वाइस चैयरमैन एसपी लाल ने छात्रों, अभिभावको व अध्यापकों को बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या व निदेशिका डा. सरिता सिन्हा ने कहा कि यह सभी की परिश्रम और सहयोग का ही परिणाम है जो आज डी.पी.एस पलवल ने इस मुकाम को हासिल किया है। वाईस प्रिंसिपल गीतिका आहूजा ने बताया कि डीपीएस सदैव सर्वश्रेष्ठ देता आया है। उन्होंने भी सभी स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की.