सरस्वती कालेज में ऑनलाइन होंगे दाखिले
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
हरियाणा कमांडर पलवल
सरस्वती कॉलेज में अब एडमिशन ऑनलाइन होंगे। हरियाणा में पहली बार क्लाउड कंप्यूटिंग एडमिशन टेक्नोलॉजी के जरिये एडमिशन होंगे। वर्ल्ड में कुछ ही बड़े कालेजों में ही इस व्यवस्था को लागू किया हुआ है। चूंकि पहली बार इस तरह फार्म भरे जाएंगे। इसके लिए कॉलेज में प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यह जानकारी सरस्वती महिला कॉलेज प्रबंधन कमेटी के प्रधान अतुल मंगला ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा गत वर्ष कॉलेज में 3400 छात्राओं ने दाखिले के लिए आवेदन किए थे। इनमें से 2200 आवेदन ऑन लाइन बाकी फार्म मैनुअल जमा हुए थे। इस वर्ष से केवल ऑन लाइन ही फॉर्म भरे जाएंगे। उन्होंने कहा ऑन लाइन फॉर्म भरने का यह फायदा है कि कोई भी स्टूडेंट्स कहीं से अपना फॉर्म भर सकता है। मंगला ने बताया कि छात्राओं के अभिभावकों के मोबाइल नंबर लिए जाएंगे ताकि कोई भी बात होने पर उन्हें एसएमएस भेजकर सूचित किया जा सके। प्रिंसिपल डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि कॉलेज की पहली मेरिट लिस्ट पांच जुलाई को, दूसरी कट लिस्ट नौ जुलाई को और तीसरी अंतिम 13 जुलाई को निकाली जाएगी तथा 16 जुलाई से पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधक कमेटी के हेमचंद मंगला भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि प्रॉस्पेक्ट्स जल्द ही मिलने शुरू हो जायेंगे। देश भी कोने में रह रही स्टूडेंट्स कालेज में ऑनलाइन एडमिशन है.
कालेज की लायब्रेरी क्लॉउड कंप्यूटिंग है. एक एक बुक के बारे में स्टूडेंट को पता रहता है चाहे वो कहीं भी है. बुक कब वापस आएगी इसकी भी जानकारी रहती है. इस व्यवस्था के तहत यह भी मालूम रहता है की लायब्रेरी में कितनी बुक्स हैं.
12वीं तक महंगे स्कूलों में पढ़ कर वाली स्टूडेंट्स बन जाती हैं गरीब
एक सवाल के जवाब में श्री मंगला ने कहा की उनके कॉलेज में जिन स्टूडेंट्स के पिता नहीं होते उन्हें एडमिशन फीस माफ़ होती है तथा फीस में भी काफी कटौती की जाती है, कॉलेज के संस्थापक और उनके पिता बाबू लखन पाल मंगला का सपना था कि पैसों की वजह से कोई बच्ची पढ़ाई से रहनी चाहिए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रबल हिमायती उनके पिता ने कुछ साल पहले कालेज की नींव रखी थी तो उद्देश्य धन कमाना नहीं बल्कि इलाके की बेटियों को पढ़ाने का था. उन्होंने माना कि ऊंची फीस भरकर महंगे स्कूलों में पढ़ कर आने वाली कुछ स्टूडेंट्स भी यहाँ आकर फीस माफ़ी एपलिकेशन दे देती है. तब उन्हें बड़ा दुःख होता है. उन्होंने नूंह रोड स्थित कौशल केंद्र के कोर्स दी. यहाँ लड़के लड़कियों के लिए ६-६ माह के कोर्स भी है। वहां शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है.
Course wise Seats
UG
B.A. 350
B.Sc.N.M. 120
B.SC. Med. 70
B.Com.General 200
BCA 120
B.Sc.C.S. 90
B.Com.C.A. 90
PG
M.A. English 40
M.A. Pol.Sc. 40
M.Com. 40
M.Sc. Physics 40