पलवल की किसी अग्रवाल संस्था ने नहीं किया एकमात्र वैश्य पार्षद मोहित गोयल का स्वागत
बल्लगभगढ के युवा वैश्य समाज ने किया भव्य स्वागत
हरियाणा कमांडर/बल्लभगढ़
पलवल नगर परिषद के इकलौते वैश्य पार्षद का अभी तक पलवल की किसी अग्रवाल संस्था ने स्वागत नहीं किया है. जबकि मोहित गोयल ही अकेले ऐसे पार्षद रहे हैं जिन्होंने अग्रवाल समाज की लाज बचायी वर्ना हो सकता था कि यदि वो चुनाव हार जाते और उनके मुकाबले में दूसरे नंबर पर रहे ऊर्जावान नेता अरुण मग्गू जीत जाते तो पलवल नगर परिषद के अब तक के इतिहास में पहली बार अग्रवाल रहित नगर परिषद सदन होता। मोहित गोयल ने पार्षद का चुनाव जीतकर वैश्य समाज का गर्व से सर ऊंचा किया है. अब तक परिषद में ज्यादातर सदस्य अग्रवाल या पंजाबी ही चुने जाते रहे हैं. इस बार अग्रवाल एक और पंजाबी पार्षद मात्र दो ही चुन कर आये हैं.
अग्रवाल वैश्य समाज बल्लभगढ़ की युवा इकाई द्वारा पलवल के वार्ड न. 23 से नवनिर्वाचित वैश्य पार्षद मोहित गोयल का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद मोहित गोयल ने कहा कि वैश्य समाज को बढ़चढ़ कर राजनीतिक क्षेत्र में हिस्सेदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वैश्य बंधुओं ने एकजुटता के साथ उनका साथ दिया जिसके लिए वे आभारी है। मोहित गोयल ने कहा कि जब भी समाज को उनकी जरूरत पड़ेगी वे आगे आकर समाज की मदद करेंगे। अग्रवाल वैश्य समाज के लोकसभा अध्यक्ष निकुंज गर्ग ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज युवाओं को राजनीति रूप से जागरूक करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज ने पूरे प्रदेश में अपनी गतिविधियों से समाज के अन्दर अपनी गहरी छाप बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वैश्य समाज का राजनीति में आए बिना विकास संभव नहीं है। इसलिए अग्रवाल वैश्य समाज राजनीति में अपने कुशल एवं योग्य प्रतिनिधियों के साथ एक अहम एवं सकारात्मक भूमिका निभाना चाहता है। इस अवसर पर वैश्य भारती पत्रिका के मुख्य सम्पादक हितेश जिंदल, अग्रवाल वैश्य समाज युवा प्रकोष्ठ के संगठन सचिव जितेन्द्र मंगला, विधानसभा अध्यक्ष अजय मित्तल, एवीएसएसओ के जिलाध्यक्ष विनित बंसल, अरूण गर्ग, पंकज सिंगला, सागर गोयल, विपिन मित्तल, जितेन्द्र बंसल, संदीप सिंगला, राहुल अग्रवाल, लक्की सिंगला सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।