नगर परिषद चेयरपर्सन-वाइस चेयरपर्सन चुनाव: किठवाड़ी से आकर मंगला को उनकी कोठी पर जाकर दलाल ने दी बधाई
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
हरियाणा कमांडर/पलवल
किठवाड़ी के नंबरदार जगतसिंह दलाल ने सीएम दीपक मंगला को उनकी कोठी पर जाकर स्पेशल बधाई दी। उन्होंने यह बधाई नगर परिषद पलवल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में अपने परम सहयोगियों को आसीन कराने के लिए दी। उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित चेयरपर्सन श्रीमति इंदु शर्मा के सुपुत्र अविनाश शर्मा श्री मंगला के 20 साल से भी ज्यादा समय के पुराने मित्र हैं तथा पार्टी के प्रति वफादार हैं। बीजेपी के महामंत्री पर आसीन अरविंद शर्मा राजनैतिक, सामाजिक व पारिवारिक अवसरों पर श्री मंगला के साथ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाइस चेयरपर्सन आशा रानी पोसवाल के परिवार से विक्रम पोसवाल भी श्री मंगला के पुराने सहयोगी हैं।
जगत सिंह दलाल ने बीजेपी के नेता व सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पक्ष व विपक्ष के सभी नेताओं को श्री मंगला से सबक लेना चाहिए। श्री मंगला ने पार्टी हित में ऐसे समीकरण फिट किए हैं कि जिससे पार्टी संगठन के प्रति वफादारों को सम्मानजनक स्थान मिला है। उन्होने कहा कि निश्चित रूप से आने वाले समय में नगर परिषद क्षेत्र में जमकर विकास कार्य होंगे।