पलवल जिले में स्थापित किए बाढ़ नियंत्रण-कक्ष
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
हरियाणा कमांडर/पलवल
जिला प्रशासन द्वारा पलवल, होडल व हथीन में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिए गए हैं। उक्त जानकारी देते हुए डीसी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बाढ़ संबंधी राहत व किसी प्रकार के प्रबन्ध बारे बाढ़ नियंत्रण कक्षों के दूरभाष पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पलवल मेंं डीसी कैम्प कार्यालय में दूरभाष नम्बर-01275-248911 तथा एसडीएम ऑफिस में दूरभाष नम्बर-01275-298160 स्थापित किए गए हैं। होडल में एसडीएम ऑफिस में दूरभाष नम्बर-01275-235836 तथा हथीन में एसडीएम ऑफिस में दूरभाष नम्बर-01275-261480 स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सिंचाई विभाग, पलवल दूरभाष नम्बर 01275-252179 तथा जनस्वास्थ्य विभाग, पलवल दूरभाष नम्बर- 01275-246388 स्थापित किए गए हैं।