डीपीएस पलवल में उमड़ा लघु भारत
स्वर संगीत कार्यक्रम में 10 प्रांतों के स्टूडेंटस ने लिया हिस्सा
हरियाणा कमांडर/पलवल
दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल के प्रांगण में इंटर डीपीएस हिन्दुस्तानी स्वर संगीत उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। एसपी राहुल शर्मा, डीपीएस सोसायटी की संयुक्त सचिव जीनत खादर तथा आबकारी उपायुक्त ओमवीर सिंह मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे। ने अपना कीमती समय देकर हम सभी को कृतार्थ किया। स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन एसपी लाल, श्रीमति रानी लाल, प्रिंसिपल डॅा. सरिता सिन्हा की देखरेख में हुए कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती की अराधना करते हुए विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर चीफ गेस्ट एसपी राहुल शर्मा ने छात्रों का हौसला बढ़ाया तथा उन्हें जीवन में सदैव आगे बढऩे का आहवान किया। विद्यालय समय में अपनी प्रतिभाओं को निखारने की उन्होंने अमूल्य सलाह दी। इस उत्सव में भारत देश के 18 प्रांतो के डी.पी.एस स्कूलों ने हिस्सा लिया अतिथि रूप में पधारे इन सभी विद्यालयों के नाम इस प्रकार हैं:- डी.पी.एस ग्रेटर फरीदाबाद, हिसार, चंडीगढ़, भटिंडा, पटियाला, जालंधर, जम्मू, खन्ना, श्रीनगर, छतरपुर, करनाल, रिवाड़ी, कुरूक्षेत्र, कानपुर तथा गुरदासपुर। इनकी उपस्थिति से दृ्रश्य लघु भारत के रूप में दिखाई दिया।
सभी स्कूलों की टीमों में शामिल प्रतियोगियों ने अपने स्वर कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में एकल गीत तथा सामूहिक गीत प्रस्तुत किए गए। इन सभी प्रतिभागी छात्रों ने राग प्रस्तुत किए जिनमें राग भैरवी, राग विहाग, राग भैरव, राग दरबारी, राग परज, राग भोपाली, राग जोग, राग पीलू, राग रागेश्वरी, राग असावरी, राग बिलावल, राग तोड़ी, राग शिवरंजनी तथा राग मल्हार आदि प्रस्तुत किए गए। बच्चों का कौशल अति प्रशंसनीय रहा।
हिन्दुस्तानी स्वर संगीत प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मधुमिता बिसवास, मनमोहन भारद्ववाज तथा देबासीस गुप्ता ने नीर-क्षीर को अलग कर अपना विवेकपूर्ण निर्णय दिया।
एकल गीत प्रतियोगिता ने प्रथम स्थान पर डीपीएस जम्मू (राग पराज) रहा, द्वितीय स्थान पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद (राग मल्हार) तथा तृतीय स्थान पर डीपीएस कानपुर (राग तोड़ी) ने बाजी मारी। सामूहिक गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद (राग मल्हार) रहा, द्वितीय स्थान पर डीपीएस चंडीगढ़ (राग विहाग) रहा तथा तृतीय स्थान पर डीपीएस जम्मू (राग पराज) रहा।
अंत में विद्यालय के सभापति एसपी लाल एवं विद्यालय की प्रिंसिपल डॅा. सरिता सिन्हा ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों के छात्रों का इस उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही साथ उन्होंने निर्णायक मंडल के निर्णायकगण का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने विवेकपूर्ण एवं पक्षपात रहित निर्णय देकर इस उत्सव को सफल बनाने में अपना कीमती योगदान दिया। अंत में उत्सव का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
डीपीएस में सेल्फियां लेते दिखे अलग अलग प्रांतों के स्टूडेंटस
एक दिवसीय स्वर संगीत प्रतियोगिता मेंं प्रतियोगियों के बीच हार जीत के कोई मायने नहीं रहे। अलग अलग प्रांतों से आए डीपीएस के स्टूडेंटस एक दूसरे के साथ घुल मिलकर सेल्फियां लेते दिखाई दिए। डीपीएस स्कूल पलवल की लुकवाइज बिल्डिंग की बैकग्राउंड के साथ स्टूडेंटस ने सेल्फियां लीं। अलग अलग प्रांतों के स्टूडेंटस के बीच कॉमन लेंगवेज इंगलिश थी मगर अपने अपने प्रांतों की बोली के साथ स्टूडेंटस हंसतु मुस्कराते डायलॉग बोलते मिले। छोटे छोटे समूहों में एकत्रित स्टूडेंटस हल्की फुल्की सिंङ्क्षगग भी करते दिखाई दिए। इसके अलावा रिफ्रेशमेंट की आइटमों को सभी ने बड़े चाव से खाया। अंत में सभी एक दूसरे को भावभरे माहौल मेें मिलकर अपने अपने गंतव्य की ओर चले गए। यह कहकर कि फिर मिलेगे। इसी तरह के किसी ओकेशन पर।