धर्म पब्लिक स्कूल में लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
हरियाणा कमांडर पलवल

धर्म पब्लिक स्कूल पलवल के सभागार में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि पलवल के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक पवन अग्रवाल भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसपी राहुल शर्मा, स्कूल की प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी कौशिक और डायरेक्टर पवन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस प्रदर्शनी में विज्ञान के साथ वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं हिन्दी की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा कि पहले समय में सुविधाओं के अभाव में विद्यार्थी इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे। परन्तु आज असीमित सुविधाएँ उपलब्ध हैं। जिनका विद्यार्थियों को लाभ उठाकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को बच्चों सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य जो भी चुनें, जिस भी क्षेत्र को चुनें उन्हें उस क्षेत्र में उच्चतम सफलता प्राप्त करने का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे से होड न करके अपनी क्षमता व रुचि के अनुसार क्षेत्र व लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए।उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने अध्यापक और माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। ऐसा करके वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय के निदेशक पवन अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।

प्रधानाचार्या श्रीमती विजय लक्ष्मी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को बधाई देते हुए बताया कि ये सभी माॅडल बच्चों ने अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में स्वयं बनाए हैं। यह बच्चों की सृजनात्मकता का परिणाम है कि विद्यालय की प्रदर्शनी बहुत ही शानदार ढंग से आयोजित की गई है। इस अवसर पर सतपाल देशल, अनिल बसंल, रमन लाल गोयल, सुन्दर सिंह भारद्वाज, दिनेश जैन व अन्य अभिभावक भी उपस्थित थे। अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रतिभाशाली बच्चों ने स्वनिर्मित माॅडलों के द्वारा वर्तमान केंद्र एवं हरियाणा सरकार के विभिन्न उपक्रमों एवं उपलब्धियों प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शित किया।

विज्ञान के विद्यार्थियों ने लिक्विडबायोफर्टिलाइजर, ह्यूमन हर्ट, सोमेटिक लिबरीडेशन, शुगर मिल, जैनेटिक इंजीनियरिंग, प्लांट अपरूटर, डी.एन.ए., फूट चेन इत्यादि के वर्किंग माॅडल का प्रदर्शन किया। सामाजिक विज्ञान के विद्यार्थियों ने वाटर साईकिल, राॅक साईकिल, रेन वाटर हारवेस्टिंग, सोइल इजेजन, गणित के विद्यार्थियों ने थ्री-डी शेप, रेस कोर्ट एरोबिक क्लाॅक, ट्रिगनोमैटी रेशो, अंग्रजी एवं हिन्दी के विद्यार्थियों ने साहित्यिक रचनाओं पर माॅडल प्रस्तुत किए।