गूंज उठा पलवल गणपति बाप्पा मोरया से
हरियाणा कमांडर/पलवल
www.haryanacommander.com
श्री गणेश उत्सव मंडल(महाराष्ट्र)पलवल के तत्वावधान में सोमवार से गणपति बाप्पा मोरया की गूंज जोर शोर से सुनाई दी। सरायपुख्ता स्थित अग्रसेन पार्क में बीती शाम गणपति जी महाराज विधिविधान से विराज गए। पंचवटी मंदिर के महंत महामंडलेश्वर कामता दास जी महाराज ने पूजा अर्चना कर गणेश जी की प्रतिमा को विराजा। सनातन धर्म मंदिर के पुजारी यशपाल शास्त्री ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर परिषद पलवल की चेयरपर्सन इंदु शर्मा, सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला की धर्मपत्नी श्रीमती मोनिका मंगला, बीजेपी के जिला महामंत्री पवन अग्रवाल व अविनाश शर्मा, पार्षद धर्मबीर राणा, प्रहलाद नागर, राम किशोर, विनोद राणा, पप्पु नंबरदार, चेतन शर्मा, दयाचंद, दीपक माहौर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान राजेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश मित्तल, पंचवटी मंदिर के राजू भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इससे पहले मीनारगेट से गाजे बाजे ढोल के साथ गणेश जी की सवारी निकाली गई। सवारी के आगे आगे सफेद टोपी पहने सभी सदस्यगण नाचते गाते हुए बाजार से निकले। गणेश जी की सवारी अग्रसेन पार्क में संपन्न हुई। जहां आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया।




महाराजा अग्रसेन पार्क मेें सोमवार 5 सितंबर की रात सवा सात बजे से पहली आरती के साथ ही गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ आसमान गूंज उठा। पूजा अर्चना के दौरान पंचवटी मंदिर के महंत महामंडलेश्वर कामता दास महाराज ने गणेश जी पर इत्र छिडक़ा तो पूरा वायुमंडल इत्र की भीनी भीनी खुश्बू से महक उठा।
संस्था के संरक्षक रमेश सालुंखे के मार्गदर्शन में प्रधान भीमराव निकम, उपप्रधान नारायण घेवारी, सचिव शाहजी शिंदे व कोषाध्यक्ष सचिन चव्हाण सहित सदस्य शिवाजी, मनोज, संजय, विजय, राहुल, प्रमोद, राहुल, हनमुत, सुदीप, राव साहेब, अमित, सुमित, विजय, संपत, अविनाश, रोहित, गणेश, किरण, पवन, अमित, नितिन, शिवाजी, विकास के अलावा डेकोरेटर नरोत्तम वर्मा कार्यक्रम में मौजूद थे। सहयोगी संस्थाएं सर्राफा एसोसिएशन व स्वर्णकार संघ भी गणेश उत्सव में पूरी तरह मौजूद थे।
मंगलवार 6 सितंबर से सोमवार 12 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह सवा आठ बजे व रात को सवा आठ बजे आरती होगी। रविवार 11 सितंबर तक प्रतिदिन रात को 9 बजे अलग अलग जागरण होगा। विशाल भंडारा 12 सितंबर को होगा।मंगलवार 13 सितंबर को सुबह सवा आठ बजे आरती के उपरांत सवा 10 बजे गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें आतिशबाजी भी होगी। गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा अग्रसेन पार्क से शुरू होकर कमेटी चौक, सर्राफा बाजार, मीनारगेट, बस अडडा से होती हुई गुरवाड़ी घाट यमुना जी में विसर्जन किया जाएगा।
प्रमुख जागरणों में शनिवार 10 सितंबर को रात 9 बजे से बालाजी का जागरण होगा। इससे पहले 8 सितंबर को रात 9 बजे ओम श्री सांई करूणाधाम सोसायटी के तत्वावधान में भव्य सांई गणेशा जागरण होगा। श्री श्याम प्रेम मंडल के तत्वावधान में 7 सितंबर बुधवार व रविवार 11 सितंबर को रात 9 बजे जागरण होगा। यह जानकारी संस्था के मुख्य पदाधिकारी मुकेश मित्तल ने दी।
श्री गणेश उत्सव मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों से जानकारी हासिल करने के लिए 9416736024, 9416169895, 9729412129 पर संपर्क किया जा सकता है।