दिग्विजय चौटाला ने कहा नहीं है स्टेट में स्टूडेंट डेमोक्रेसी, इसकी बहाली के लिए आंदोलन भी कर सकती है इनसो
हरियाणा कमांडर पलवल
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
यहाँ की जाट धर्मशाला में आज मंगलवार को इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह प्रदेश की मनोहर सरकार पर खूब बरसे। उन्होंने यूथ से खचाखच भरे हाल में केंद्र की मोदी सरकार पर भी खूब निशाना साधा। दिग्विजय चौटाला ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच यह भी घोषणा की कि यूथ पब्लिक्ली अपना बेस्ट दे तो विधानसभा सीट पर टिकेट का दावेदार बनकर चुनाव जीतते हुए चौधरी ॐ प्रकाश चौटाला के साथ विधानसभा में जाने का हक़ पा सकता है. दिग्विजय ने ये आरोप भी लगाया की प्रदेश की मनोहर सरकार प्रशासनिक तौर पर विफल हो चुकी है. अपने आऱएसएस के छिपे एजेंडे को लागू करने के लिए जनता से किये हुए वायदे भूल चुकी है. मनोहर लाल खट्टर की सरकार को खटारा सरकार बताते हुए दिग्विजय ने कहा कि स्टेट में स्टूडेंट्स डेमोक्रेसी नही है, जबकि कुछ समय पहले सीएम मनोहर लाल ने स्वीकार किया था कि छात्र संघ के चुनाव कराये जायेंगे। उन्होंने मंच के माध्यम से बताया की सरकार अपनी सीआईडी की उस रिपोर्ट को पढ़ कर डर गयी जिसमे कहा गया था कि छात्र संघ के चुनाव होने की सूरत में 80-85 प्रतिशत सीटें इनसो की आएँगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में छात्र लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। दिग्विजय ने कहा कि भाजपा ने छात्र संघों के चुनाव बहाल कराने का वायदा किया था, परंतु सरकार में आते ही वह अपना वायदा भूल गई। इसका कारण यह रहा कि सरकार को मालूम हो गया कि 80-85 प्रतिशत कालेजों में इनसो के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 में भी रामबिलास शर्मा शिक्षा मंत्री थे, तब उन्होंने ही छात्र संघ चुनाव में रोक लगाई थी।
सभा की अध्यक्षता इनसो के जिला प्रधान कृष्ण डागर ने की। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छात्र संघ चुनाव इसलिए होने चाहिए, क्योंकि छात्रों की रोजमर्रा की समस्याओं को सीएम, एमपी व एमएलए नहीं सुलझा सकते। हुड्डा सरकार ने भी इस मामले में छात्रों से छलावा किया।
भाजपा केवल जाट- गैरजाट व हिन्दू - मुसलमान को लड़ाकर वोट हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। 2019 में युवाओं की सरकार कायम करनी है। पलवल से भी हो सकता है कि आने वाले चुनाव में कोई युवा ही चुनाव लड़े।
सभा को युवा इनेलो नेता जीतू दीघोट, प्रवीण डूडी, ब्रजेश अटोहां, सुनील रजोलका, उदयवीर सहरावत, वीर शर्मा, महेंद्र रावत, विक्रम चौहान ने संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान, जिला प्रधान अजीत सिंह बाबी, सुखराम डागर, गया लाल चांट, महावीर चौहान, महेंद्र गहलब, महेंद्र भडाना, मयंक चौधरी, खजान ठाकुर, ओमबीर चौहान मौजूद थे। .इस अवसर पर अंशुल गर्ग ने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की
हरियाणा कमांडर से बातचीत में दिग्विजय ने माना की यूथ पढ़ाई के साथ साथ बेरोजगारी से जूझ रहा है. आज यूथ लूटपाट, चैन स्नैचिंग और मर्डर जैसी वारदातों की तरफ इस लिए उन्मुख हो रहा है क्योंकि पहले हुड्डा सरकार ने दस साल और अब मनोहर सरकार ने यूथ के लिए ध्यान नही दिया। प्रशासक यदि विफल रहे तो उस के दुष्परिणाम मिल सकते हैं. उन्होंने कहा यदि मनोहर सरकार ने कॉलेज के छात्र संघ के चुनाव न कराये तो इनसो प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा की इनसो का यूथ पूरी तरह रेडी है.