बीजेपी सरकार गांवों की जमीन को 33 साल के पटटे पर उद्योगपतियों को देने जा रही है, विरोध करेंगे: दलाल
हरियाणा कमांडर/पलवल
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
कांग्रेस के विधायक करण दलाल ने आरोप लगाया है कि मौजूदा बीजेपी सरकार गांवों की जमीनों को 33 साल के पटटे पर उद्योगपतियों को देने जा रही है। रेस्टहाउस पलवल में प्रेस कांफ्रेंस में विधायक दलाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून इस तरह बनाया था कि उसका कोई दुरूपयोग न कर सके। मगर मौजूदा बीजेपी सरकार ने जमीन को ही लीज पर देने का निर्णय लेकर गांवों के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया है। दलाल ने कहा कि गांवों की आय का स्त्रोत जमीन ही है। जिससे थोड़ी बहुत आमदनी हो जाती है। वैसे भी आजकल जमीनें बची ही कहां हैं। जब पंचायतों के पास आमदनी का साधन ही नहीं रहेगा तो गांवों के विकास कार्य भी ठप होकर रह जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हाल ही में किसानों के साथ फसल बीमा कराकर मजाक किया, जिसका खुलासा भी हो गया। जिन किसानों की फसल का बीमा कराया गया था, उनमें से कुछ की धान की फसल बर्बाद हो चुकी है, लेकिन बीमा कंपनी जिला प्रशासन उनकी फसल का सर्वे तक नहीं करा रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद पलवल के पूर्व चेयरमैन केशवदेव मुंजाल, पूर्व पार्षद बलराम गुप्ता, महेन्द्र इरफान, नारायण सैनी, अशोक चौधरी, तस्वीर सिंह देशवाल उर्फ लाला सहित अन्य लोग मौजूद थे।
दलाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों की जमीनों को उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए पट्टे पर सौंपने की सरकार की मंशा व खून के रिश्ते में की जाने वाली रजिस्ट्री को भी सरकार द्वारा बंद करने की तैयारी का वह खुलकर विरोध करेंगे। ये दोनों बड़े फैसले पूरी तरह जनविरोधी हैं और इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
दलाल ने कहा कि अब सरकार यह योजना बना रही है कि ग्राम पंचायतों की बेशकीमती जमीनों को अपने चहेते उद्योगपतियों को 33 साल के पट्टे पर दे दिया जाए। कानूनन 33 साल के बाद पट्टा फिर से अगले 33 साल के लिए रिन्यू हो जाएगा, इस तरह से ग्राम पंचायतों की जमीन सीधे तौर पर 66 साल के लिए उक्त पट्टेदारों यानी उद्योगपतियों के पास कब्जे में रहेगी। ऐसे में इनसे जमीन खाली कराना संभव ही नहीं होगा। इससे गांवों का विकास तो पूरी तरह से ठप होकर रह जाएगा।
दलाल ने आरोप लगाया कि इस फैसले से यह सिद्ध होता है कि मनोहर सरकार किसान विरोधी है और सत्ता के मद मे चूर हो किसानों को बरबाद करने एवं पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। दलाल ने आगे कहा कि भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने पूर्व की कांग्रेस सरकार मे ब्लड रिलेशन में बिना शुल्क दिए मुफ्त मे रजिस्ट्री करवाने की सौगात हरियाणा प्रदेश की जनता को दी थी, लेकिन जनहित में लिए गए इस फैसले को भी भाजपा सरकार खत्म करने जा रही है। इससे आम जनता को भारी नुकसान होगा। दलाल ने कहा है कि सरकार द्वारा लगातार जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं और इसका व्यापक स्तर पर विरोध किया जाएगा।