हरियाणा दिवस पर रैली के दौरान आम आदमी पार्टी पीएम को गाय-सीएम को चावल भेंट करेगी
हरियाणा कमांडर/पलवल
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
आम आदमी पार्टी प्रदेश में मनोहर सरकार द्वारा दो साल पूरे किए जाने के अवसर पर गुरूग्राम में 1 नवंबर को बीजेपी सरकार द्वारा की जाने वाली रैली के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी को एक गाय व सीएम मनोहर लाल को धान से भरी बोरी भेंट करेगी। गाय व धान का दान देकर आप पार्टी प्रदेश की बीजेपी सरकार से इनकी हालत सुधारने का आहवान करेगी। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता आरएस राठी व जिला पलवल संयोजक कुलदीप कौशिक ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अवसर पर गुरूग्राम में पांच किलोमीटर के दायरे में लंबा शांति मार्च भी निकाला जाएगा। इस दौरान शहीदों को एक करोड़ रूपए मुआवजा दिए जाने की मांगी भी जोर शोर से उठाई जाएगी।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गाय व बेरोजगारी जैसे मुद्वों के साथ सत्ता में आई। मगर आज विकास कार्यो के नाम पर बीजेपी सरकार जीरो है। आज प्रदेश की 400 गौशालों को सरकार मदद के नाम पर चवन्नी भी मुहैया नहीं करा रही। उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार प्रत्येक गौशाला को 10-10 एकड़ जमीन अधिगृहित करके दे। पांच सौ करोड़ रूपए का बजट गऊओं की रक्षा के लिए निर्धारित करे।
उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्येक मुख्यालय में मंडियों का दौरा करके आई है। सरकार किसानो का धान नहीं खरीद रही। सरकार की मंशा खरीदी करने की नहीं है। उसने शर्त लगाई है जमीन की फरद लाने की। प्रति एकड़ 4 बोरी धान खरीदने की बात बेमानी है। उन्होंने कहा कि चावल का रेट 2010 से लेकर 2014 तक जो था, उससे भी काफी नीचे धान का रेट चल रहा है। धान के 1500 रूपए क्विंटल रेट में से नमी के पैसे काटकर साढ़े 12 सौ रूपए में धान खरीदा जा रहा है। किसान सरेआम लुट रहा है।
पलवल में सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला के 19 करोड़ रूपए के विकास कार्य नगर परिषद के जरिए दो साल में करवाने के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि 19 करोड़ रूपए के कार्य कहीं दिखने भी चाहिएं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता व अधिकारी मिलीभगत कर रूपयों को बांटकर हजम कर गए। उन्होंने कहा कि विधायक करण दलाल ने भी अपनी सरकार के दौरान पलवल का शोषण किया। उन्होंने कहा कि दलाल जो मुद्वे उठाते हैं, उनमें उनका अपना फायदा छुपा होता है। सार्वजनिक व जनहित के लाभ के मुद्वों से दलाल को कोई सरोकार नहीं है।
दिल्ली सरकार के कार्याे की प्रशंसा करते हुए मुख्य प्रवक्ता राठी व जिला संयोजक कौशिक ने कहा कि वहां 40 रूपए प्रति गाय को चारा दिया जा रहा है। सरकारी स्कूलों व सरकारी अस्पतालों की कायाकल्प हो गई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 8 लाख 91 हजार 521 पढ़े लिखे बेरोजगार हैं। इनमें आठ लाख युवा पोस्ट ग्रेजुएट हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली महकमों में डेढ़ लाख पद खाली पढ़े हैं। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रहण लग चुका है। अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीनें खराब पड़ी हैं। जरूरत के हिसाब से 76 प्रतिशत डॉक्टरों की कमी है। 53 प्रतिशत नर्सें कम हैं। प्रदेश में 6955 गांव हैं। इनमें जिला स्तरीय अस्पताल केवल 21 हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मात्र 111 हैं। उप जिला अस्पताल केवल 25 हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब भी चुनाव होंगे तो आम आदमी पार्टी पूरी शिद्वत के साथ चुनाव लड़ेगी व अपने बूते पर सरकार बनाकर जनता को साफ सुथरी सरकार देगी।
इस अवसर पर ब्रहमदत्त, रणधीर सिंह चौहान, सलीम, कौशल ततारपुर, मूलचंद, रहीशा खान, रमेश पहलवान आदि मौजूद थे।