3.00PM: ''200-250 रुपये किलो धान बिक रहा है। 4000 ट्रक खड़े हैं यहां से कोलकाता तक। वो खाद्य सामग्री और फल ले जा रहे हैं। बिहार के ढाबों में पीएम कहते हैं कि क्रेडिट कार्ड से खाना खाओ, किसका मजाक उड़ा रहे हैं।''
-------------------
3.00PM: ''2.6 करोड़ लोग केवल प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल करते हैं। 14 लाख कार्ड रीडर हैं केवल आपके रीटेल मार्केट में। 125 करोड़ लोगों के देश की इकोनॉमी इस तरह से चलाएंगे।''
-------------------
2.55PM: लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी ने कहा, ''यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। किसानों की फसल खड़ी है।''
-------------------
2.52PM: ''डेढ़ करोड़ शादियां हैं, इनके लिए राहत करो। पीएम बोले कि मां-बहन-बेटी को दिक्कत नहीं होगी। आपने वचन दिया है। पत्रा निकालने वाले को लोग ढूंढ रहे
हैं कि कैसा पत्रा निकाला है। देश की जनता तबाह है तंग है। हिंदुस्तान में जेबकतरे बढ़ गई हैं।''
-------------------
2.40PM: ''जेपीसी की जांच हो जाए। जेपीसी ना सही, लेकिन हम जैसे आदमी को रखिए। हम बहुत फकीर आदमी हैं। हम ईमानदारी से काम करेंगे। गड़बड़ नहीं होगी, लेकिन गड़बड़ हुई तो हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। हवाला में हमने कहा कि हमने लिया।''
--------------
2.30PM: ''वही संकट के लिए पोटली में पैसे जमा करती हैं। बिना घर के किसी आदमी को बताए पैसे जमा करती हैं। ये ऐसा रिवाज है जो कई बार पूरे संकट को घर से निकाल देता है। अर्थ तंत्र जो कहते हैं हिंदुस्तान का और यूरोप का जो है, उसमें बड़ा अंतर है। हिंदुस्तान के अर्थतंत्र में मां-बहन-बेटियों का बड़ा हिस्सा है। पेंशन वालों को बूढ़े लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया। आपने इतना न्यायसंगत सोचा है कि सब एक साथ लाइन में खड़े हो जाओ। भारत की और भीतर का जो अर्थ तंत्र है हमारा।''
-------------------
2.15PM: जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा,'' पूरा देश आपने लाइन में लगा दिया। लाइन में ईमानदार को लगाया, मेहनत करने वालों को लगाया। मां-बहन और बेटियां हमारी तहजीब रीति-रिवाज हैं, वही संवेदना से भरी हुई हैं।
-------------------
1.10 PM: राज्यसभा लंच के लिए स्थगित कर दी गई है।
-------------------
12.40 PM: ''86 फीसदी करंसी 500 और 1000 के नोटों में चल रही थी। RBI के पास सारे दस्तावेज थे। वो आकलन लगा सके कि कौन से नोट सर्कुलेशन थे।''
-------------------
12.30 PM: ''2014 से पहले जिस तरह घोटालों, भ्रष्टाचार से घिरा था, ये सभी जानते हैं। इसीलिए मोदी को जनता ने पूर्ण बहुमत दिया। भ्रष्टाचार, ब्लैकमनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पहले दिन से जारी थी और जो ये निर्णायक कदम देश हित मेें उठाया गया उसकी पूरे सदन को सराहना करनी चाहिए।''
-------------------
12.20 PM: सरकार की ओर से मंत्री पीयूष गोयल ने आनंद शर्मा के बयानों का जवाब दिया। कहा- ''पहली बार ईमानदार का इस देश में सम्मान हुआ है और बेईमान का अपमान हुआ है। जिस प्रकार से कष्ट के बावजूद भारत की अधिकांश जनता ये दोहरा रही है कि मोदी जी ने अच्छा किया और कालाधन वालों को सबक सिखाया, ये फैसले की सफलता को बताता है।''
-------------------
12.07 PM: ''एसबीआई को मार्च से पता था एक रिपोर्ट आई है। एसबीआई क्यों कह रहा है कि रीकैलीबरेट करने में तीन-चार हफ्ते लगेंगे। अप्रैल में ही गुजरात में अखबारों में छप गया था कि 500-1000 के नोट बंद होंगे। देश के कई बड़े अखबारों में ये खबर छपी। पीएम ने वित्त मंत्री ने कहा कि बड़े फैसलों में गोपनीयता बरती जाती है। आपने गोपनीयता नहीं रखी, ये सूचना लीक हो चुकी है। बीजेपी ने करोड़ों डिपॉजिट कर दिए। मेरी इस समय वित्त मंत्री के साथ पूरी सहानुभूति है, ये तो व्यवस्था की बात है।''
-------------------
12.07 PM: ''लोगों का सिरदर्द हो गया सुन-सुनकर, रहम करो देश पर.. जब टीवी खोलो नरेंद्र मोदी निकल आते हैं। उनकी बात लोगों को हजम नहीं होती।''
-------------------
12.05 PM: ''पीएम बोले मेरी जान को खतरा है, छाती वगैरह भी पीटी। कहा कि सबकुछ त्याग दिया। पूरी दुनिया घूमो, दिन में 5-5 पोशाकें बदलो ये कौन सा त्याग है।''
-------------------
11.56 AM: ''चूरन की पुड़िया वाला 2000 का नोट लेकर आ गए, इसे कोई चाहता नहीं है। गरीब सब्जी लेने जाए, ढाबे में जाए, छुट्टा नहीं मिलता है। ये नोट तो बचपन में हमें मिलता था।''
-------------------
11.55 AM: ''हर आपका वायदा झूठा, जो सपने आपने दिखाए गलत, पीएम और सरकार ने हिंदुस्तान के नौजवानों के साथ वादाखिलाफी की। आप एक सपनों की दुनिया दिखा रहे हैं, जब बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ रही है। पुरानी चीजों पर पर्दा डाल दिया और नई चीज, सनसनीखेज तरीके से लेकर आ गए।''
-------------------
11.52 AM: ''ढाई साल हो गए हैं, 16 नवंबर है आज। आप कालाधन बाहर से वापस क्यों नहीं लाए? सवाल नहीं कर सकते, कौन हैं आप सवाल करने वाले? 5 करोड़ रोजगार आज तक देने थे, ये भी सवाल नहीं कर सकते।''
-------------------
11.45 AM: ''आज सवाल नहीं कर सकते, सरकार हैं, आपने कह दिया। अगर आप कोई प्रश्न करते हैं तो राष्ट्रभक्ति की बपौती आपके पास है, बाकी राष्ट्रभक्त नहीं हैं। हमले हो रहे हैं, हमारे अफसर और जवान मारे जा रहे हैं। आप तो मरीज की सर्जरी करके आए थे, अब जवान क्यों मारे जा रहे हैं। सवाल मत करो। आप सज्जन हैं जेटली जी, आप जवाब दीजिए, उन्हें भी सुना दीजिएगा।''
-------------------
11.44 AM: ''ब्लैकमनी की बात करते हैं तो सूची जारी करे सरकार। उन लोगों के नाम की जिन्होंने 5 हजार करोड़ का कर्जा लिया है और वापस नहीं लिया है। ये भी बताएं कि आपने दसियों हजार के कर्जे किनके माफ किए। एनपीए 8 लाख करोड़ रुपए का है। क्या आपने किसान के कर्ज माफ किए। लाभ उनको पहुंचाओ जो आपके मित्र हैं, चोट उनको पहुंचाओ जो आपका विरोध करे।''
-------------------
11.42 AM: ''आपके पास लिस्ट है कि स्विस बैंक में किसके पास पैसा है। एचएसबीसी की आपके पास सूची है। इन्फॉर्मेशन शेयरिंग ट्रीटी के तहत आपके पास लिस्ट है।
पीएम बताएं देश को वो नाम जो इस लिस्ट में हैं। इसमें पता चलेगा कि ज्यादा नाम आपको माला पहनाने वालों के हैं।''
-------------------
11.40 AM: ''ये नादिरशाही सरकार है, बिना डॉक्टरी के सर्जन बन गए हैं। हर चीज में सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे हैं।''
-------------------
11.35 AM: ''चेकबुक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड किसान धोती में बांधकर चलता है क्या।अमेरिका के सेंट्रल बैंक को डॉलर नहीं छापना चाहिए, यूरोपियन बैंक को यूरो नहीं
छापना चाहिए, इंग्लैंड में पाउंड स्टर्लिंग नहीं छपने चाहिए।''
-------------------
11.30 AM: ''हमारी इकोनॉमी में किसानों का अहम योगदान है। किसान मेहनत करता है, इसीलिए हिंदुस्तान को भीख नहीं मांगनी पड़ती। हमारा अन्नदाता किसान है। किसान टेम्पो में, ट्रैक्टर में, भाड़े की गाड़ी में फसल लाता है। वो जो मंडी में बेचता है, उसे नकद में भुगतान होता है। उसे पूरी कीमत नहीं मिल पाती है। क्या जो पैसा नकद में दिया जाता है किसान को तो क्या वो किसान कालाधन लेकर आता है। फसल की रकम बाकी है अभी किसान को मिलना।''
-------------------
11.33 AM: ''करोड़ों खेत मजदूर काम कर रहे हैं हिंदुस्तान के अंदर, 200 रुपए पाने वाला मजदूर आज एटीएम के बाहर लंबी लाइन मेें लगता है। 2000 रुपया भी नहीं मिल रहा है। देश के अधिकांश लोग जो बाहर खाना खाते हैं, वो छोटे-छोटे ढाबों में जाते हैं।''
-------------------
11.25 AM: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, ''हिंदुस्तान की इकोनॉमी केवल ब्लैकमनी पर टिकी है। अपराधी कालाबाजारी हिंदुस्तान की इकोनॉमी चलाते हैं। इस फैसले से ये संदेश गया।''
-------------------
11.12 AM: नोटबंदी को लेकर राज्यसभा में हंगामा।
-------------------
11.12 AM: श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित।
-------------------
11.05 AM: लोकसभा शुरू
-------------------
11.05 AM: टीएमसी संसद परिसर में नोटबंदी के खिलाफ विरोध कर रही है।
3.00PM: ''200-250 रुपये किलो धान बिक रहा है। 4000 ट्रक खड़े हैं यहां से कोलकाता तक। वो खाद्य सामग्री और फल ले जा रहे हैं। बिहार के ढाबों में पीएम कहते हैं कि क्रेडिट कार्ड से खाना खाओ, किसका मजाक उड़ा रहे हैं।''
-------------------
3.00PM: ''2.6 करोड़ लोग केवल प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल करते हैं। 14 लाख कार्ड रीडर हैं केवल आपके रीटेल मार्केट में। 125 करोड़ लोगों के देश की इकोनॉमी इस तरह से चलाएंगे।''
-------------------
2.55PM: लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी ने कहा, ''यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। किसानों की फसल खड़ी है।''
-------------------
2.52PM: ''डेढ़ करोड़ शादियां हैं, इनके लिए राहत करो। पीएम बोले कि मां-बहन-बेटी को दिक्कत नहीं होगी। आपने वचन दिया है। पत्रा निकालने वाले को लोग ढूंढ रहे
हैं कि कैसा पत्रा निकाला है। देश की जनता तबाह है तंग है। हिंदुस्तान में जेबकतरे बढ़ गई हैं।''
-------------------
2.40PM: ''जेपीसी की जांच हो जाए। जेपीसी ना सही, लेकिन हम जैसे आदमी को रखिए। हम बहुत फकीर आदमी हैं। हम ईमानदारी से काम करेंगे। गड़बड़ नहीं होगी, लेकिन गड़बड़ हुई तो हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। हवाला में हमने कहा कि हमने लिया।''
--------------
2.30PM: ''वही संकट के लिए पोटली में पैसे जमा करती हैं। बिना घर के किसी आदमी को बताए पैसे जमा करती हैं। ये ऐसा रिवाज है जो कई बार पूरे संकट को घर से निकाल देता है। अर्थ तंत्र जो कहते हैं हिंदुस्तान का और यूरोप का जो है, उसमें बड़ा अंतर है। हिंदुस्तान के अर्थतंत्र में मां-बहन-बेटियों का बड़ा हिस्सा है। पेंशन वालों को बूढ़े लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया। आपने इतना न्यायसंगत सोचा है कि सब एक साथ लाइन में खड़े हो जाओ। भारत की और भीतर का जो अर्थ तंत्र है हमारा।''
-------------------
2.15PM: जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा,'' पूरा देश आपने लाइन में लगा दिया। लाइन में ईमानदार को लगाया, मेहनत करने वालों को लगाया। मां-बहन और बेटियां हमारी तहजीब रीति-रिवाज हैं, वही संवेदना से भरी हुई हैं।
-------------------
1.10 PM: राज्यसभा लंच के लिए स्थगित कर दी गई है।
-------------------
12.40 PM: ''86 फीसदी करंसी 500 और 1000 के नोटों में चल रही थी। RBI के पास सारे दस्तावेज थे। वो आकलन लगा सके कि कौन से नोट सर्कुलेशन थे।''
-------------------
12.30 PM: ''2014 से पहले जिस तरह घोटालों, भ्रष्टाचार से घिरा था, ये सभी जानते हैं। इसीलिए मोदी को जनता ने पूर्ण बहुमत दिया। भ्रष्टाचार, ब्लैकमनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पहले दिन से जारी थी और जो ये निर्णायक कदम देश हित मेें उठाया गया उसकी पूरे सदन को सराहना करनी चाहिए।''
-------------------
12.20 PM: सरकार की ओर से मंत्री पीयूष गोयल ने आनंद शर्मा के बयानों का जवाब दिया। कहा- ''पहली बार ईमानदार का इस देश में सम्मान हुआ है और बेईमान का अपमान हुआ है। जिस प्रकार से कष्ट के बावजूद भारत की अधिकांश जनता ये दोहरा रही है कि मोदी जी ने अच्छा किया और कालाधन वालों को सबक सिखाया, ये फैसले की सफलता को बताता है।''
-------------------
12.07 PM: ''एसबीआई को मार्च से पता था एक रिपोर्ट आई है। एसबीआई क्यों कह रहा है कि रीकैलीबरेट करने में तीन-चार हफ्ते लगेंगे। अप्रैल में ही गुजरात में अखबारों में छप गया था कि 500-1000 के नोट बंद होंगे। देश के कई बड़े अखबारों में ये खबर छपी। पीएम ने वित्त मंत्री ने कहा कि बड़े फैसलों में गोपनीयता बरती जाती है। आपने गोपनीयता नहीं रखी, ये सूचना लीक हो चुकी है। बीजेपी ने करोड़ों डिपॉजिट कर दिए। मेरी इस समय वित्त मंत्री के साथ पूरी सहानुभूति है, ये तो व्यवस्था की बात है।''
-------------------
12.07 PM: ''लोगों का सिरदर्द हो गया सुन-सुनकर, रहम करो देश पर.. जब टीवी खोलो नरेंद्र मोदी निकल आते हैं। उनकी बात लोगों को हजम नहीं होती।''
-------------------
12.05 PM: ''पीएम बोले मेरी जान को खतरा है, छाती वगैरह भी पीटी। कहा कि सबकुछ त्याग दिया। पूरी दुनिया घूमो, दिन में 5-5 पोशाकें बदलो ये कौन सा त्याग है।''
-------------------
11.56 AM: ''चूरन की पुड़िया वाला 2000 का नोट लेकर आ गए, इसे कोई चाहता नहीं है। गरीब सब्जी लेने जाए, ढाबे में जाए, छुट्टा नहीं मिलता है। ये नोट तो बचपन में हमें मिलता था।''
-------------------
11.55 AM: ''हर आपका वायदा झूठा, जो सपने आपने दिखाए गलत, पीएम और सरकार ने हिंदुस्तान के नौजवानों के साथ वादाखिलाफी की। आप एक सपनों की दुनिया दिखा रहे हैं, जब बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ रही है। पुरानी चीजों पर पर्दा डाल दिया और नई चीज, सनसनीखेज तरीके से लेकर आ गए।''
-------------------
11.52 AM: ''ढाई साल हो गए हैं, 16 नवंबर है आज। आप कालाधन बाहर से वापस क्यों नहीं लाए? सवाल नहीं कर सकते, कौन हैं आप सवाल करने वाले? 5 करोड़ रोजगार आज तक देने थे, ये भी सवाल नहीं कर सकते।''
-------------------
11.45 AM: ''आज सवाल नहीं कर सकते, सरकार हैं, आपने कह दिया। अगर आप कोई प्रश्न करते हैं तो राष्ट्रभक्ति की बपौती आपके पास है, बाकी राष्ट्रभक्त नहीं हैं। हमले हो रहे हैं, हमारे अफसर और जवान मारे जा रहे हैं। आप तो मरीज की सर्जरी करके आए थे, अब जवान क्यों मारे जा रहे हैं। सवाल मत करो। आप सज्जन हैं जेटली जी, आप जवाब दीजिए, उन्हें भी सुना दीजिएगा।''
-------------------
11.44 AM: ''ब्लैकमनी की बात करते हैं तो सूची जारी करे सरकार। उन लोगों के नाम की जिन्होंने 5 हजार करोड़ का कर्जा लिया है और वापस नहीं लिया है। ये भी बताएं कि आपने दसियों हजार के कर्जे किनके माफ किए। एनपीए 8 लाख करोड़ रुपए का है। क्या आपने किसान के कर्ज माफ किए। लाभ उनको पहुंचाओ जो आपके मित्र हैं, चोट उनको पहुंचाओ जो आपका विरोध करे।''
-------------------
11.42 AM: ''आपके पास लिस्ट है कि स्विस बैंक में किसके पास पैसा है। एचएसबीसी की आपके पास सूची है। इन्फॉर्मेशन शेयरिंग ट्रीटी के तहत आपके पास लिस्ट है।
पीएम बताएं देश को वो नाम जो इस लिस्ट में हैं। इसमें पता चलेगा कि ज्यादा नाम आपको माला पहनाने वालों के हैं।''
-------------------
11.40 AM: ''ये नादिरशाही सरकार है, बिना डॉक्टरी के सर्जन बन गए हैं। हर चीज में सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे हैं।''
-------------------
11.35 AM: ''चेकबुक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड किसान धोती में बांधकर चलता है क्या।अमेरिका के सेंट्रल बैंक को डॉलर नहीं छापना चाहिए, यूरोपियन बैंक को यूरो नहीं
छापना चाहिए, इंग्लैंड में पाउंड स्टर्लिंग नहीं छपने चाहिए।''
-------------------
11.30 AM: ''हमारी इकोनॉमी में किसानों का अहम योगदान है। किसान मेहनत करता है, इसीलिए हिंदुस्तान को भीख नहीं मांगनी पड़ती। हमारा अन्नदाता किसान है। किसान टेम्पो में, ट्रैक्टर में, भाड़े की गाड़ी में फसल लाता है। वो जो मंडी में बेचता है, उसे नकद में भुगतान होता है। उसे पूरी कीमत नहीं मिल पाती है। क्या जो पैसा नकद में दिया जाता है किसान को तो क्या वो किसान कालाधन लेकर आता है। फसल की रकम बाकी है अभी किसान को मिलना।''
-------------------
11.33 AM: ''करोड़ों खेत मजदूर काम कर रहे हैं हिंदुस्तान के अंदर, 200 रुपए पाने वाला मजदूर आज एटीएम के बाहर लंबी लाइन मेें लगता है। 2000 रुपया भी नहीं मिल रहा है। देश के अधिकांश लोग जो बाहर खाना खाते हैं, वो छोटे-छोटे ढाबों में जाते हैं।''
-------------------
11.25 AM: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, ''हिंदुस्तान की इकोनॉमी केवल ब्लैकमनी पर टिकी है। अपराधी कालाबाजारी हिंदुस्तान की इकोनॉमी चलाते हैं। इस फैसले से ये संदेश गया।''
-------------------
11.12 AM: नोटबंदी को लेकर राज्यसभा में हंगामा।
-------------------
11.12 AM: श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित।
-------------------
11.05 AM: लोकसभा शुरू
-------------------
11.05 AM: टीएमसी संसद परिसर में नोटबंदी के खिलाफ विरोध कर रही है।