दुश्मन को देखते ही गोली मार दो, शहीद होने का इंतजार मत करो: पर्रिकर
पणजी/चेन्नई. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि दुश्मन से मुकाबले के लिए सेना को खुली झूट दी गई है। उन्होंने कहा कि सेना को कहा गया है कि दुश्मन सामने हो तो डिफेंसिव होने होने की जरूरत नहीं है। उसे तुरंत गोली मार दो। शहीद होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। दुश्मन हैलो कहने नहीं आता…
- पर्रिकर ने कहा, “जब मैंने बतौर रक्षा मंत्री काम संभाला तो पहली बात जो मैंने सैनिकों से कही वह ये थी कि अगर आप किसी के हाथ में मशीनगन या पिस्तौल देखें तो उससे ये उम्मीद न करें कि वह आपसे ‘हलो’ करने आया है। इससे पहले कि आप शहीद हों, आपको उसे खत्म कर देना चाहिए।”
- उन्होंने यह बयान शनिवार को गोवा के फतोरदा में बीजेपी की एक रैली में दिया।
- पर्रिकर ने दावा किया कि केन्द्र में मोदी की अगुआई वाली सरकार बनने के बाद से सेना का हौसला बढ़ा है।
- उन्होंने कहा, “कश्मीर में हमारी सेना आतंकियों से मुकाबला रही है। कांग्रेस सरकार ने उन्हें यह ऑर्डर दिया था कि जब तक सामने वाले की (आतंकवादियों की) तरफ से उन पर गोली नहीं चलाई जाए तब तक वे जवाबी कार्रवाई नहीं करें।”
ऑर्डर मिलने का इंतजार मत करो
- पर्रिकर ने कहा, “हमारे सैनिकों को अब उगोली चलाने वाले शख्स पर जवाबी कार्रवाई के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है।”
- “उन्हें इसका पूरा हक है और वे हमारे दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब भी दे रहे हैं। मुझे बहुत दुख है कि हमारे कुछ सैनिक शहीद हो गए हैं।”
- पर्रिकर ने कहा, “शुरू में मैं यह नहीं समझ पाया था कि डिफेंस मिनिस्ट्री कैसे काम करती है। इसे समझने में मुझे छह से आठ महीने का वक्त लगा।”