रावल इंटरनेशनल स्कूल में खेल महोत्सव शुरू
हरियाणा कमांडर/फरीदाबाद
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
यहाँ के सोहना रोड नगंला स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान रावल इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय वालीवाल, खो-खो एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया. इस अवसर पर फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नगेंदर भड़ाना ने विधिवत रूप से प्रतियोगिताओं का प्राम्भ किया। विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने इस खेल प्रतियोगिता का आसमान में रंगीन गुब्बारे छोड़ कर आगाज किया| तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के 40 स्कूलों की टीम वालीबाल प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं खो खो प्रतियोगिता में 20 स्कूलों की लड़कियों की टीम हिस्सा ले रही हैं तथा तीरंदाजी प्रतियोगिता में 10 स्कूलों की टीम हिस्सा ले रही हैं इस अवसर पर स्कूल में अनेक रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये|

कराटे मास्टर गंगेश तिवारी द्वारा कराटे का प्रदर्शन सराहनीय रहा| ताई कवांडो तथा एरोविक्स ने खूब तालियाँ बटोरी| पंजाबी भांगड़ा ने भी सभी का मन मोह लिया| मुख्य अतिथि विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने टॉस करके आज के मुकाबले का शुभारम्भ किया| पहला खो-खो मैच स्वामी धर्मानंद पब्लिक स्कूल तथा डी.सी. मॉडल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमे स्वामी धर्मानंद की टीम चार अंकों से विजयी रही| वालीबाल का पहला मुकाबला जीबी एन. स्कूल व डी. सी. मॉडल स्कूल के बीच खेला गया जिसमे जी. बी. एन.स्कूल ने सीधे सेटो से मुकाबला जीता | दूसरा वालीबाल मैच ए. वी . एन स्कूल व् फोगाट स्कूल के बीच खेला गया जिसमें - ए. वी. एन. स्कूल ने सीधे सेटो में फोगाट स्कूल से मैच जीत लिया ।
इस प्रतियोगता के शुभारंभ के अवसर के अवसर पर महेंद्र सरंपंच पूर्व पार्षद, श्रीराम खारी, केएल भड़ाना एडवोकेट, श्री सत्य नारायण शर्मा अध्यक्ष ब्राहमण सभा समाजसेवी आरपी हंस आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे| रावल शिक्षण संस्था के चेयर मैन सीबी रावल तथा प्रो चैयरमैन अनिल रावल ने सभी अतिथियों का तथा खिलाडियों का स्वागत किया एवं बच्चों को अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी|