पलवल में 29 करोड़ 35 लाख 94 हजार रूपये लागत से करवाया जा रहा है भवनों का निर्माण
हरियाणा कमांडर/पलवल
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें)द्वारा पलवल जिला में 29 करोड़ 35 लाख 94 हजार रूपये लागत से निर्मित किए जा रहे विभिन्न भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त जानकारी अशोक कुमार शर्मा ने दी।
लोक निर्माण विभाग(भवन एवं सडक़ें) के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार ने पलवल जिला में निर्मित किए जा रहे भवनों के निर्माण कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि अलीका गांव में 02 करोड़ 07 लाख 27 हजार रूपये लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। विवरणानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जा चुका है तथा रिहायशी भवनों निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिला के बडौली गांव में 06 करोड़ 90 लाख 45 हजार रूपये लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है। विवरणानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का मुख्य भवन का निर्माण पूर्ण करवाया जा चुका है । रिहायशी भवनों का कुछ निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जा चुका है तथा कुछ भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
कार्यकारी अभियंता ने बताया कि पलवल स्थित लघु सचिवालय परिसर में 06 करोड़ 90 लाख 24 हजार रूपये लागत से राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 33 रिहायशी भवनों का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। पलवल के नागरिक अस्पताल परिसर 09 करोड़ रूपये लागत से जी.एन.एम. ट्रेनिंग स्कूल एवं नर्सिंज हॉस्टल का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,पलवल में एस.सी./एस/टी. विंग का 04 करोड़ 47 लाख 98 हजार रूपये लागत से निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जा चुका है।