रेलवे के विकास के लिए प्रदेश को दी जा रही तीन गुणा अधिक राशि: रेलमंत्री प्रभु
रेलमंत्री ने रखी पलवल स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने की आधारशिला
रेलमंत्री ने किया पलवल-असावटी तक की चौथी रेल लाईन व पलवल स्टेशन के दो प्लेटफार्मोँ का लोकार्पण
सतीश भूटानी/हरियाणा कमांडर
www.haryanacommander.co.in
WhatsApp 8901519945
पलवल, 27 नवम्बर। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में केन्द्र सरकार द्वारा हरियाणा में रेलवे के विकास के लिए पहले की अपेक्षा तीन गुणा अधिक धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसका लाभ हरियाणा की जनता को है। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आज रविवार को पलवल रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के कार्य की आधारशिला, पलवल स्टेशन से असावटी स्टेशन तक की चौथी लाईन तथा पलवल स्टेशन पर आधुनिक रूट रिले इन्टर लॉकिंग प्रणाली के दो नये प्लेटफार्म 1ए व 1बी एवं स्टेशन पर एलईडी लाइट व्यवस्था के लोकापर्ण से पूर्व आधारशिला व शुभारंभ समारोह को सम्बोधित किया।
रेल मंत्री ने कहा कि भविष्य में भारतीय रेलवे के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है। रेलवे का विकास करना राष्ट्रीय कत्र्तव्य है। दिल्ली से कलकता तथा दिल्ली से मुम्बई तक रेलमार्गों को 220 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने की क्षमता से युक्त बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। गत दिनों पीएम नरेन्द्र मोदी ने मथुरा से पलवल तक रेलमार्ग पर चौथी लाईन योजना को प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि असावटी से तुगलकाबाद तक 192 करोड़ रूपये लागत से चौथी लाईन का कार्य करवाया जा रहा है।
समारोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा प्रस्तुत मांगों पर प्रतिक्रिया करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि पलवल से नई दिल्ली तक एक और ईएमयू ट्रेन चलाई जाएगी। पलवल से चलने वाली ईएमयू ट्रेनों को होडल तक बढ़ाया जाएगा। मथुरा से कुरूक्षेत्र तक शताब्दी ट्रेन प्रारंभ करने व पलवल में कुछ एक्सपे्रस ट्रेनों के ठहराव की मांग पर रेल मंत्री विचार करने का आश्वान दिया।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रेलमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए पलवल स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने के कार्य की आधारशिला रखने पर उनका आभार व्यक्त किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने इस अवसर पर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से संबंधित रेल सुविधाओं में वृद्धि बारे मांग भी प्रस्तुत की।
उत्तर रेलवे के विवरणानुसार तुगलकाबाद से पलवल तक 35.5 किलोमीटर लम्बाई के रेलमार्ग की चौथी लाईन की 286 करोड़ रूपये की निर्माण योजना का मुख्य उद्वेश्य दिल्ली व मथुरा के मध्य रेल यातायात प्रवाह की बाधाओं को कम करना है। उत्तर रेलवे द्वारा इस खण्ड पर उच्च परिचालन क्षमता व सुगमता प्राप्त करने के लिए यातायात सुविधाओं एवं यार्ड रिमॉडलिग सुविधाओं के उन्नयन का कार्य आरंभ किया है। पलवल से असावटी के मध्य 10 किलोमीटर लम्बी रेल लाईन पर 94 करोड़ रूपये लागत से इन स्टेशनों पर नये पैनल भवन में नई सिगनलिंग पैनल की संस्थापना की गई। दोनों स्टेशनों पर अत्याधुनिक रूट रिले इन्टरलॉकिंग की शुरूआत की गई। पांच अन्य स्टेशनों -प्याला, बल्लबगढ़, फरीदाबाद टाऊन, फरीदाबाद ओल्ड व तुगलकाबाद जंक्सन केबिन में आरआरआई केबिन की शुरूआत की गई। उत्तर रेलवे द्वारा अन्य उन्नयन कार्य भी किए जा रहे हैं। जिनमें विभिन्न लाईनों की लम्बाई में वृद्धि करना व शंटिंग नेक की व्यवस्था करना है। जिससे मुख्य लाईन से दूर शंटिंग हो सके और समय अंतराल में कमी होने से परिचालन में आसानी हो सके। सडक़ उपयोगकर्ताओं के लिए रेलवे द्वारा पलवल में समपार संख्या 566 के बदले 25 करोड़ रूपये लागत से ऊपरगामी पथ का निर्माण किया गया जिसमें रेलवे का योगदान 8 करोड़ रूपये व राज्य सरकार का योगदान 17 करोड़ रूपये है।
विवरणानुसार पलवल में आरआरआई पैनल युक्त स्टेशन भवन के निर्माण के अतिरिक्त संबंधित अन्य अवसंरचना कार्यों में मालशाला तक एप्रोच रोड़ का विकास, स्टेशन के इर्द-गिर्द संचारी क्षेत्र में सुधार, स्टाफ क्वाटर का निर्माण, नये 1ए व 1बी आईलैंड प्लेटफार्म के निर्माण पर 11.08 करोड़ रूपये की लागत आई है। पलवल स्टेशन पर यात्री इन्टरफेस क्षेत्र में व्यापक सुधार किया गया। प्लेटफार्म नम्बर-3,4,5 व 6 पर मरम्मत कार्य, जल संचयन सुविधा, नये बुकिंग कार्यालय का निर्माण शामिल है। यात्री सुविधा उन्नयन कार्यों पर 3 करोड़ 58 लाख रूपये खर्च करने की योजना है, इन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। पलवल में एलईडी लाईट की व्यवस्था से प्रतिवर्ष 7 लाख रूपये की बचत होगी।
इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया ने अपने अपने सम्बोधन में रेलमंत्री व अन्य केन्द्रीय मंत्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री परषोत्तम रूपाला, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला व जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती चमेली देवी भी मौजूद थे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अरूण अरोड़ा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण-2) जगदीप राय, दिल्ली रेलवे मंडल के वरिष्ठ अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।