प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर लता भारद्वाज को बधाई देने पहुचीं चमेली देवी और मोनिका मंगला
वैभव क्रांति/पलवल
www.vaibhavkranti.com
WhatsApp 8901519945
कालड़ा कालड़ा कॉलोनी स्थित ब्राह्मण जाग्रति मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लता भारद्वाज को स्टेट वाईस प्रेजिडेंट बनने पर स्पेशल बधाई देने जिला परिषद् पलवल की चेयरपर्सन श्रीमती चमेली देवी सोलंकी और सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला की धर्मपत्नी श्रीमती मोनिका मंगला पहुची तो उनके संग सेल्फियां लेने का ताँता लग गया. इस अवसर पर एसएसओ के प्रदेश अध्यक्ष लिखीराम आर्य, पर्यावरण वाहिनी के अध्यक्ष बिजेन्दर पाठक, डॉ ओपी शर्मा, रोहित शर्मा, निक्की शर्मा,सुनीता शर्मा,अनीता शर्मा ,डॉ सुमन शर्मा, राजरानी देवी, कल्पना, सोनिया, नीरू, बबिता, दिया, स्वीटी, पूनम,संगीता,सहित दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में श्रीमती सोलकी और श्रीमती मोनिका मंगला ने सभी से "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" को आगे बढ़ाने पर बल दिया और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम मनोहरलाल खट्टर जैसे समर्पित नेता आज देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने में जुटे हैं. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज चहुमुखी विकास हो रहा है. इस अवसर पर श्रीमति लता भरद्वाज ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह मंच के माध्यम से गांव - गांव जाकर महिलाओं और समाज में कार्य करेंगे और संगठन को आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है, उसे वो जिम्मेदारी के साथ निभाएंगी।